जिम्नास्टिक, दौड़, कबड्डी व खो-खो में बच्चों ने दिखाया दम

बचों के शैक्षिक विकास में खेल आवश्यक रघुराज सिंह खेल व्यक्तित्व विकास के साथ ही विकास की कड़ी प्रवीण निषाद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:14 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:14 PM (IST)
जिम्नास्टिक, दौड़, कबड्डी व खो-खो में बच्चों ने दिखाया दम
जिम्नास्टिक, दौड़, कबड्डी व खो-खो में बच्चों ने दिखाया दम

जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर : जिला स्पोर्टस स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय सांसद खेल महाकुंभ में शनिवार को दूसरे दिन जिम्नास्टिक, दौड़, खो-खो व कबड्डी समेत अनेक प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों की प्रतिभा देखने को मिली। बच्चों द्वारा प्रस्तुत भारत माता की झांकी भी सराहनीय रही।

प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार राज्य परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। सही मार्गदर्शन कर उन्हें राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया जा सकता है। भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है। सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि खेल व्यक्तित्व विकास के साथ ही रोजगार सृजन का माध्यम होता है। आरंभिक स्तर से ही खेल के प्रति रुचि रखने वाले बच्चों को उचित मंच देने के लिए ही सरकार के निर्देश पर हर जनपदों में खेल महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश मिश्र, अंकुर राज तिवारी, सांसद प्रतिनिधि आनंद तिवारी, धनंजय पांडेय, इंजीनियर सुधांशु सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी, वित्त एवं लेखाधिकारी अभिनव कुमार सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक इंद्रेश पांडेय, धनंजय पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी जनार्दन यादव, अनूप त्रिपाठी, घनश्याम तिवारी, अरविद चौधरी, अशोक कुमार गुप्त, चंद्रकला यादव, जिला गाइड कैप्टन रेनू अग्रहरि, इंदू यादव, आरती श्रीवास्तव, अवकाश प्राप्त शिक्षक झीनक चौधरी आदि मौजूद रहे।

दूसरे दिन का परिणाम: उच्च प्राथमिक बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में साहिल कुमार (बघौली) प्रथम, धर्मेंद्र (बेलहर कला) द्वितीय, सर्वेश (नाथनगर) तृतीय रहे। दो सौ मीटर में मुकेश कुमार प्रथम, रवि (मेंहदावल) द्वितीय, आदित्य (पौली) तृतीय स्थान पर रहे। चार सौ मीटर दौड़ में जितेंद्र कुमार (खलीलाबाद) प्रथम, सुजीत (मेंहदावल) द्वितीय, राहुल (हैंसर) तृतीय रहे। बालिका वर्ग सौ मीटर दौड़ में कविता (हैंसर) प्रथम, शीतल विश्वकर्मा (बघौली) द्वितीय, निशा (हैंसर) तृतीय स्थान पर रहीं। दो सौ मीटर प्राथमिक की दौड़ में शिवांगी (पौली) प्रथम, शीतल (बघौली) द्वितीय, रंगीता (बेलहर कला) तृतीय रहीं। चार सौ मीटर दौड़ में शिवांगी (पौली) प्रथम, अंशिका (हैंसर) द्वितीय, संध्या (खलीलाबाद) तृतीय रहीं। प्राथमिक वर्ग के सौ व दो सौ मीटर बालिका दौड़ में चांदनी (मेंहदावल), संजना (पौली), पिकी (नाथनगर) क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहीं। जूनियर वर्ग के चार सौ मीटर दौड़ में संजना (पौली) प्रथम, पिकी (नाथनगर) द्वितीय, कुसुम (हैंसर) तृतीय रहीं। कबड्डी में बघौली ब्लाक की टीम विजेता व नाथनगर ब्लाक की टीम उपविजेता रही। प्राथमिक वर्ग के राष्ट्रीय एकांकी में प्राथमिक विद्यालय भैंसमथान प्रथम, लोकगीत में बघौली प्रथम, अंत्याक्षरी में बकहा बघौली की टीम प्रथम रही।

chat bot
आपका साथी