सरकारी पर्ची पर बाहर की जांच और दवा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मेंहदावल के जिम्मेदारों की मनमानी आए दिन उजागर हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:50 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:50 PM (IST)
सरकारी पर्ची पर बाहर की जांच और दवा
सरकारी पर्ची पर बाहर की जांच और दवा

संत कबीरनगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मेंहदावल के जिम्मेदारों की मनमानी आए दिन उजागर हो रही है। अस्पताल में रहने के बावजूद बाहर की दवा लिखी जा रही है। इतना ही नहीं जो जांच अस्पताल में मौजूद है उसे भी कमीशन के चक्कर में बाहर भेजा जाता है। बुधवार की रात को एक चिकित्सक ने मरीज को बाहर की जांच और दवा लिखी तो स्वजन भड़क गए। गुरुवार की इसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी और सीएमओ से करते हुए जांच की मांग की।

मेंहदावल कस्बे के शैलेंद्र सिंह ने लिखा है कि उनके पुत्र की तबीयत खराब होने पर वह सीएचसी पहुंचे। वहां तैनात एक चिकित्सक ने सरकारी पर्ची पर बाहर से जांच कराने को कहा। जांच कराने के बाद उसी जांच रिपोर्ट पर बाहर की दवा लिख दी। दवा खरीदने के बाद पता चला कि चिकित्सक ने जो दवा बाहर से खरीदने को कहा है वह अस्पताल में मौजूद है। इसके बाद स्वजन भड़क गए और इसे कमीशनबाजी करार दिया। पीड़ित ने जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी से पूरे मामले की जांच कराते हुए दोषी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले की जानकारी हुई है। यदि अस्पताल में दवा मौजूद है और कोई चिकित्सक बाहर की दवा लिखता है तो यह गंभीर मामला है। इसकी जांच की जाएगी, दोषी मिलने पर कार्रवाई तय है।

मोहन झा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी

chat bot
आपका साथी