प्राथमिक में चांदनी-शिवा, जूनियर में बबिता-लवकुश चैंपियन

बघौली प्रथम खलीलाबाद द्वितीय व तीसरे स्थान पर रहे पौली ब्लाक के प्रतिभागी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 11:13 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 11:13 PM (IST)
प्राथमिक में चांदनी-शिवा, जूनियर में बबिता-लवकुश चैंपियन
प्राथमिक में चांदनी-शिवा, जूनियर में बबिता-लवकुश चैंपियन

संतकबीर नगर : विकास भवन के निकट स्थित स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में चल रही तीन दिवसीय जनपदीय सांसद खेल स्पर्धा रविवार को संपन्न हो गया। प्रतियोगिता में 26 खेलों में सर्वाधिक 237 अंक हासिल कर बघौली ब्लाक प्रथम, 143 अंक हासिल करके खलीलाबाद ब्लाक द्वितीय व 139 अंक प्राप्त करके पौली ब्लाक की टीम ने तीसरा स्थान अर्जित किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना, अभिनंदन गीत के साथ भारत माता की झांकी व परेड के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मन मोह लिया। लोगों ने बच्चों व शिक्षकों का उत्साह बढ़ाया।

प्राथमिक बालिका वर्ग मेंहदावल की चांदनी ने प्रथम स्थान हासिल करके चैंपियन बनी। बालक वर्ग में पौली के शिवा यादव व्यक्तिगत चैंपियन बने। उच्च प्राथमिक में हैंसर बाजार ब्लाक का दबदबा रहा। बबिता चार खेलों में प्रथम स्थान पाकर चैंपियन बनी। बालक वर्ग में लवकुश प्रथम स्थान अर्जित करके चैंपियन बने। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि धनघटा के विधायक व सूबे के कृषि, विपणन, उद्यान राज्यमंत्री श्रीराम चौहान ने बच्चों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए शिक्षा के साथ खेल जरूरी है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जिले में स्थान अर्जित करने वाले बच्चे मंडल व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान हासिल कर सभी का सम्मान बढ़ाएं। सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अतिथियों ने चैंपियन, ब्लाक स्तर पर प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। बीएसए दिनेश कुमार ने सफलतापूर्वक समारोह संपन्न कराने में सभी के कार्य की सराहना किया। संचालन जिला व्यायाम शिक्षक इंद्रेश कुमार पांडेय ने किया। इस मौके पर अंकुर राज तिवारी, मृगेंद्र राम त्रिपाठी, सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिपाठी, सर्वेश त्रिपाठी, इंजीनियर सुधांशु सिंह, सौरभ, धनंजय पांडेय, खंड शिक्षा अधिकारी जनार्दन यादव, अनूप त्रिपाठी, ऋषिकेश सिंह, ध्रुव जायसवाल, आशीष कुमार, धीरेंद्र त्रिपाठी, वंशीधर, गीतांजलि, अरविद चौधरी, अशोक कुमार गुप्ता, नवीन त्रिपाठी, अमरेश चौधरी, उप क्रीडा अधिकारी दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में इन्होंने अर्जित किया स्थान

उच्च प्राथमिक (जूनियर) बालिका खो-खो में पौली ब्लाक प्रथम व मेंहदावल दूसरे पर रहा। बालक वर्ग व बालिका की पीटी में कैथविलिया प्रथम, कुसौना कला द्वितीय पर रहा। प्राथमिक वर्ग की एकांकी में प्राथमिक विद्यालय भैंसमथान प्रथम, लोकगीत व समूहगान में बघौली ब्लाक की टीम प्रथम रही। प्राथमिक बालक वर्ग की लंबी कूद में बघौली के अमित प्रथम, नूरआलम-पौली द्वितीय,आकाश-बघौली तृतीय रहे। बालिका वर्ग में चांदनी प्रथम, अर्चना-नाथनगर द्वितीय व संजना-पौली तृतीय स्थान पर रही। जूनियर में बालक में आशीष- खलीलाबाद, शिवकुमार-बघौली, लवकुश-हैंसर तथा बालिका वर्ग में बबिता-हैंसर, शीतल विश्वकर्मा-बघौल, राधना-मेंहदावल क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। गोला क्षेपण में दुर्गविजय, बबिशंकर बघौली व शिवम, चक्र क्षेपण में बबिशंकर, मुकेश-नाथनगर, अजीत-खलीलाबाद व बालिका वर्ग की ऊंची कूद में हैंसर की वंदना, अंशिका, बघौली की शीतल विश्वकर्मा, गोला क्षेपण में रोशनी, प्रिया, आरती, चक्र क्षेपण में आरती, बबिता व शीतल यादव ने क्रमश: प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किया। इन शिक्षकों की रही महत्वपूर्ण भूमिका

खेल प्रतियोगिता में अनिल विश्वकर्मा, ओम नारायण शुक्ल, सुनील चतुर्वेदी, रमेश प्रसाद, बालगोविद राय, हरिकिशोर सिंह, राजेश पांडेय, केसरी लाल, अखिलेश चंद्र, रामकरन, जिला व्यायाम शिक्षक चंद्रकला यादव, जिला गाइड कैप्टन रेनू अग्रहरि, इंदू यादव, सीमा, राजकुमारी, नीरा, पूनम, नीलम पांडेय, मनोज पांडेय, राजेश पांडेय, अमरेश चौधरी, शिवप्रकाश शर्मा, दिलीप, रामकेश गौतम, शिवानंद मिश्र, दीपक गुप्ता, रामसागर चौधरी,रामकरन यादव, नवीन त्रिपाठी, जया, प्रतिभा सिंह, सुभ्रदा सिंह, अर्चना सिंह, सरिता सिंह, कन्हैयालाल, प्रेम प्रकाश दूबे, जया जायसवाल, गीता पुष्पजीवी, करिश्मा, निगम राय, सौम्या गुप्ता, धीरेंद्र कुमार आजाद, रामसागर, जिलाजीत त्रिपाठी, सुनील कुमार, अभिषेक दूबे आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी