आपसी भाईचारा के बीच मनाएं बकरीद का त्योहार: एसडीएम

सांथा ब्लाक सभागारमेंहदावल धर्मसिंहवा व दुधारा थाने पर हुई पीस कमेटी की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 11:12 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 11:12 PM (IST)
आपसी भाईचारा के बीच मनाएं बकरीद का त्योहार: एसडीएम
आपसी भाईचारा के बीच मनाएं बकरीद का त्योहार: एसडीएम

संतकबीर नगर: सांथा ब्लाक के सभागार, मेंहदावल, धर्मसिंहवा व दुधारा थाने पर रविवार को पीस कमेटी की बैठक हुई। सभी से आपसी भाईचारा के बीच बकरीद का त्योहार मनाने की अपील की गई। शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों के साथ सख्ती से पेश आने की बात कही गई।

सांथा ब्लाक के सभागार में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में एसडीएम अजय कुमार त्रिपाठी ने लोगों से कोई नई परंपरा कायम न करने और शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की बात कही। सीओ अंबरीश भदौरिया ने कहा कि कोरोना संकट काल में शारीरिक दूरी का पालन और मास्क का नियमित उपयोग जरूरी है। शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले लोगों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। इस दौरान एसओ अनिल कुमार दूबे, एसआइ सदरुल आलमीन, राकेश कुमार चौधरी, अहमद सुहेल रहमानी, शकील अहमद, रबी अव्वल अंसारी, लड्डन चौधरी,राजेश कुमार, जाहिद अली,विश्वनाथ मौर्य, अबरार अहमद, शकील अंसारी, राजू, अतीक अंसारी, दीपक कन्नौजिया आदि मौजूद रहे। मेंहदावल थाने पर एसडीएम अजय कुमार त्रिपाठी व थानाध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने पीस कमेटी की बैठक में लोगों से आपसी सौहार्द के बीच पर्व मनाने के लिए कहा। वहीं धर्मसिंहवा थाने पर आयोजित बैठक में एसडीएम अजय कुमार त्रिपाठी, सीओ अंबरीश भदौरिया व थानाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने लोगों को संबोधित किया। लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की। दुधारा थाने पर आयोजित पीस कमेटी की बैठक को एसडीएम राज नारायण त्रिपाठी ने संबोधित किया। उन्होंने कहा की त्योहार प्रेम व भाईचारे को प्रदर्शित करता है। इसी अनुरूप लोगों को त्योहार मनाना चाहिए। इस दौरान थानाध्यक्ष विनय कुमार पाठक सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी