दो सगे भाइयों पर मारपीट का मुकदमा
दो सगे भाइयों पर मारपीट का मुकदमा
जासं महुली संतकबीर नगर महुली थाना क्षेत्र के पिड़िया बाजार निवासी एक दुकानदार की तहरी
Publish Date:Wed, 21 Oct 2020 06:13 PM (IST) Author: Jagran
जासं, महुली, संतकबीर नगर: महुली थाना क्षेत्र के पिड़िया बाजार निवासी एक दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित के अशोक कुमार ने लिखा है कि बुधवार को वह अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान गांव के ही सूरज व मुन्नर पहुंचे। वह लोग गाली देने लगे। मना करने पर दोनों ने मिलकर लाठी-डंडा से हमला कर दिया। घटना में उनका हाथ टूट गया। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।