किशोरी को आत्महत्या को मजबूर करने वाले आरोपित पर मुकदमा

30 जुलाई को युवक ने किशोरी से शादी करने से कर दिया था इन्कार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:33 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 12:34 AM (IST)
किशोरी को आत्महत्या को मजबूर करने वाले आरोपित पर मुकदमा
किशोरी को आत्महत्या को मजबूर करने वाले आरोपित पर मुकदमा

संतकबीर नगर: बखिरा पुलिस ने किशोरी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। इस थानाक्षेत्र के पटवरिया गांव की एक 16 वर्षीय किशोरी ने छत की कुंडी में फांसी लगाकर जान दे दी थी। बीते शनिवार को पुलिस ने शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

बखिरा थाने में दी गई तहरीर में पटवरिया गांव की निवासी शीतला पत्नी रामभवन ने यह उल्लेख किया है कि उनकी 16 वर्षीय बेटी प्रिया इसी थानाक्षेत्र के महादेवा गांव के निवासी अर्जुन पुत्र महावीर से बीते तीन साल से बातचीत कर रही थीं। उनकी बेटी से युवक का प्रेम संबंध कायम हो गया था। 30 जुलाई की शाम को प्रिया ने अर्जुन से कहा कि वह उनसे शादी कर ले। इस पर अर्जुन ने उनकी बेटी से शादी करने से इन्कार कर दिया। इस बात को बेटी बर्दाश्त नहीं कर पाई। छत की कुंड़ी से लटककर बेटी ने जान दे दी। प्रभारी निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि महादेवा गांव के निवासी अर्जुन के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पति की हत्या कर शव छिपाने का आरोप

संतकबीर नगर: धनघटा थानाक्षेत्र के नारायनपुर गांव निवासी महिला ने पति की हत्या कर शव को छिपाने का आरोप लगाया है। इस आशय की तहरीर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है।

धनघटा थाने में दी गई तहरीर में नरायनपुर गांव की निवासी मंजू देवी पत्नी तिलकधारी ने यह उल्लेख किया है कि उसके पति जम्मू में मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। तीन साल पूर्व उनके पति जम्मू से लापता हो गए थे। काफी खोजबीन करने के बाद भी उनका कहीं पता नहीं लगा। उनके जेठ के लड़के से जो इस समय जम्मू में है गांव के ही एक व्यक्ति ने किसी बात को लेकर उससे लड़ने लगा। उसने कहा कि जिस तरह से तुम्हारे ताऊ की हत्या कर उनका शव ठिकाने लगा दिया, उसी तरह से तुम्हारा भी हाल करूंगा । इसकी रिकार्डिंग उनके पास मौजूद है। थानाध्यक्ष रोहित प्रसाद ने बताया कि तहरीर मिली है। इस मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी