भिटवा-हरदी मार्ग पर पुलिया ध्वस्त, आवागमन बाधित

बारिश के कारण आमी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:22 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:11 AM (IST)
भिटवा-हरदी मार्ग पर पुलिया ध्वस्त, आवागमन बाधित
भिटवा-हरदी मार्ग पर पुलिया ध्वस्त, आवागमन बाधित

संतकबीरनगर : बारिश के कारण आमी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। बेलहर ब्लाक के भिटवा- हरदी मार्ग पर सांगठ गांव के पास पानी के तेज बहाव से पुलिया बह गई। मार्ग पर आवागमन ठप हो गया। लोग खतरों के बीच पैदल सड़क को पार कर रहे हैं। वाहनों का आना-जाना पूरी तरह से बंद है। भिटवा-हरदी मार्ग से होकर रतनापार, कुसुरू कला, डुमरिया, मिश्रौलिया, मलेन सहित एक दर्जन से अधिक गांव के लोग आवागमन करते हैं। क्षेत्र के अमित सिंह, रामा चौधरी, मोहन यादव का कहना है कि पुलिया बहने से आने-जाने में समस्या हो रही है। इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उप जिलाधिकारी मेंहदावल अजय कुमार त्रिपाठी का कहना है कि पुलिया टूट जाने की जानकारी नहीं है। पता करवाकर मरम्मत का कार्य संबंधित विभाग से जल्द करवाया जाएगा।

-----------------------

chat bot
आपका साथी