पुलिया का अप्रोच क्षतिग्रस्त,आवागमन की समस्या

पिछले दो वर्ष से अप्रोच के मरम्मत की मांग कर रहे हैं ग्रामीण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 11:24 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 11:24 PM (IST)
पुलिया का अप्रोच क्षतिग्रस्त,आवागमन की समस्या
पुलिया का अप्रोच क्षतिग्रस्त,आवागमन की समस्या

संतकबीर नगर : सांथा विकास खंड के धर्मसिंहवा क्षेत्र में स्थित पुनया- रैधरपार सड़क पर स्थित पुलिया पिछले दो वर्षों से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों को आवागमन की समस्या झेलनी पड़ रही है। लंबे समय से लोग इसके मरम्मत की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इसके अप्रोच की मरम्मत नहीं हुई। जिससे समस्या बनी हुई है।

ग्रामीण सुरेंद्र, पारस, सुक्खू, विनोद, तीरथ आदि लोगों ने बताया बेहतर आवागमन के लिए इस सड़क पर वर्ष 2006 में पुलिया का निर्माण कराया था। एक दशक तक इस पुलिया के माध्यम से लोग आवागमन करते रहे। लेकिन पिछले दो वर्षों से पुलिया धीरे- धीरे क्षतिग्रस्त हो गई। अब स्थिति यह है कि इसके माध्यम से दोपहिया और चारपहिया वाहन नहीं निकल पाते हैं। लोगों को वैकल्पिक रास्ते की शरण लेनी पड़ती है। काफी समय से लोग अप्रोच के मरम्मत की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इसके मरम्मत की कार्ययोजना जमीन पर नहीं उतर सकी। जिससे लोगों को आवागमन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में सड़क पुल व पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के बावजूद भी जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। बारिश का मौसम शुरू हो रहा है, इससे तो आवागमन में काफी दिक्कत होगी। स्थानीय लोगों ने जिम्मेदारों से जल्द से जल्द पुलिया के अप्रोच के मरम्मत कराने की मांग की है। इस संबंध में सांथा के बीडीओ सौरभ पांडेय ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है। पुलिया को ठीक कराकर आवागमन बहाल कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी