जीएसटी के विरोध में धरना-प्रदर्शन करेंगे ईंट भट्ठा कारोबारी

खलीलाबाद के गोला बाजार स्थित एक होटल में की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 11:24 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 11:24 PM (IST)
जीएसटी के विरोध में धरना-प्रदर्शन करेंगे ईंट भट्ठा 
कारोबारी
जीएसटी के विरोध में धरना-प्रदर्शन करेंगे ईंट भट्ठा कारोबारी

संतकबीर नगर: जिला ईंट निर्माता समिति के सदस्यों की बैठक रविवार को खलीलाबाद के गोला बाजार स्थित होटल में हुई। ईंट भट्ठा कारोबारियों ने जीएसटी की दर बढ़ाए जाने पर विरोध जताया। इसके विरोध में आठ नवंबर को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए कोषाध्यक्ष इकबाल अहमद ने कहा कि ईंट निर्माताओं पर जीएसटी बढ़ाना अनुचित है। मौजूदा सत्र में 15 जनवरी से पहले ईंट भट्ठों में ईंट पकाई का कार्य नहीं किया जाएगा। बैठक का संचालन करते अध्यक्ष रवि उदय पाल ने कहा कि जीएसटी का दर बढ़ाए जाने से कारोबार पर बुरा असर पड़ेगा। इस पर उचित पहल न किए जाने पर गरीबों, मध्यम वर्गों पर काफी प्रभाव पड़ेगा। ईंट की कीमत इतनी अधिक हो जाएगी कि लोग खरीद नहीं पाएंगे। इस बैठक में दिनेश सिंह, अमरेश कुमार सिंह, अष्टभुजा पांडेय, अनिल कृपलानी, सुभाष जैन, रामअशीष उपाध्याय, सुधीर जैन, अनूप जैन, अमित जैन, वहीद अहमद, मनोज तिवारी, इनामुल हसन खां, रामप्रसाद चौधरी, शैलेंद्र चौधरी, सुड्डू खान, दीपू यादव, गुलाम हुसैन, बृजेश यादव, जमील अहमद, शमशाद अहमद खां, जनार्दन चौधरी, मृत्युंजय प्रताप सिंह, सुशील सावलानी, कौशल कुमार चौधरी, अलाउद्दीन खान आदि मौजूद रहे। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का हुआ भव्य स्वागत

संतकबीरनगर: जिले में रविवार को पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलमाला पहनाया।

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता अभी से तैयार हो जाएं। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए वे लगातार आम जनमानस के संपर्क में रहे। उन्हें पार्टियों की नीतियों से अवगत कराएं। केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार में व्याप्त महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार की समस्या को जनता के सामने रखें। सूबे में किसान नौजवान पटेल यात्रा लेकर निकले प्रदेश अध्यक्ष गोरखपुर जाने के दौरान यहां पर रूके थे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गौहर अली खां, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष यादव,प्रदीप सिंह सिसौदिया, आलोक यादव सोनू, परवेज खान, कौशल चौधरी, शैलेंद्र यादव, केडी यादव, जयराम पांडेय, लोरिक यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी