शौचालय की राशि भेजने में गोलमाल, मांगा जा रहा ब्योरा

मिशन निदेशक ने बीते दो अगस्त को द्वितीय चरण के लाभार्थियों की समीक्षा की थी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 12:03 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 12:03 AM (IST)
शौचालय की राशि भेजने में गोलमाल, मांगा जा रहा ब्योरा
शौचालय की राशि भेजने में गोलमाल, मांगा जा रहा ब्योरा

संतकबीर नगर: शासन स्तर से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए की गई समीक्षा में संतकबीर नगर सहित अन्य जिलों में एक व्यक्ति के बैंक खाता संख्या को कई लाभार्थियों के पास अंकित करके शौचालय की धनराशि में गोलमाल किए जाने की बात सामने आई है। इस पर डीपीआरओ ने सभी एडीओ पंचायत व पंचायत सचिव से उनके ब्लाकों के शौचालय से संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा है। इससे इनमें खलबली मच गई है।

शासन स्तर से दो अगस्त 2021 को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के द्वितीय चरण के लाभार्थियों की समीक्षा की गई। मिशन के निदेशक ने वीडियो कांफ्रेसिग के जरिए की गई समीक्षा में पाया कि द्वितीय चरण के पात्र लाभार्थियों को उनके व्यक्तिगत बैंक खाते में पब्लिक फंड मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) से प्रति शौचालय 12 हजार रुपये दिए गए थे। संतकबीर नगर सहित कुछ जिलों में एक ही लाभार्थी का बैंक खाता संख्या कई लाभार्थियों के सम्मुख अंकित होना पाया गया है। ऐसा करके शौचालय की धनराशि भेज दी गई। इस तरह सरकारी धन का गोलमाल किया गया है। इस पर डीपीआरओ ने सभी एडीओ पंचायत व पंचायत सचिवों से शौचालय के लिए भेजी गई धनराशि का ब्योरा मांगा है। इसके बाद इसकी जांच होगी। माना जा रहा है कि यदि सही से जांच हो गई तो शौचालय निर्माण में बड़ा गोलमाल उजागर हो सकता है। किस ब्लाक में सत्रवार कितने बने शौचालय ?

ब्लाक : 2019-20 : 2020-21 : कुल बने

बघौली : 5494 : 2338 : 45700

बेलहरकलां : 6242 : 4941 : 47925

हैंसर बाजार : 11180 : 1655 : 50465

खलीलाबाद : 7840 : 5563 : 52272

मेंहदावल : 10628 : 7064 : 56622

नाथनगर : 7901 : 2791 : 46891

पौली : 4425 : 2286 : 27275

सांथा : 8754 : 7154 : 44940

सेमरियावां : 4695 : 4026 : 52722

योग : 67359 : 37848 : 424812 सभी एडीओ पंचायत व पंचायत सचिव से ब्योरा मांगा गया है। ब्योरा मिलने के बाद इसकी जांच कराई जाएगी। खामियां मिलने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राजेंद्र प्रसाद-डीपीआरओ

chat bot
आपका साथी