डीएम ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शुक्रवार को नवें दिन की परीक्षा हुई। जिलाधिकारी रवीश गुप्त ने राजकीय कन्या इंटर कालेज व पीबी बालिका इंटर कालेज में निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 11:36 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 11:36 PM (IST)
डीएम ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
डीएम ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

संतकबीर नगर : हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में शुक्रवार को नवें दिन की परीक्षा हुई। जिलाधिकारी रवीश गुप्त ने राजकीय कन्या इंटर कालेज व पीबी बालिका इंटर कालेज में निरीक्षण किया। सीसीटीवी कैमरे के साथ व्यवस्था देख संतोष जताया।

पहली पाली में सुबह हाईस्कूल की चित्रकला 24, 663 ने परीक्षा दी। 4,486 अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट चित्रकला आलेखन मे 1,964 ने परीक्षा दी और 472 अनुपस्थित रहे। प्रावैद्यिक चित्रकला में 209 ने परीक्षा दी 58 अनुपस्थित रहे। दूसरे पाली में इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान में 15,265 उपस्थित व 2,351 अनुपस्थित रहे। जबकि हाईस्कूल की वाणिज्य में 25 में 24 ने परीक्षा दी। सचल दल में जिला विद्यालय निरीक्षक शिवकुमार ओझा ने सघन निरीक्षण किया। इसके साथ ही बीएसए सत्येंद्र कुमार ¨सह, राजकीय उमावि प्रधानाचार्य निशा यादव व नीलम राय ने टीम के साथ दोनों पालियों में निरीक्षण किया।

----------------

---बोर्ड परीक्षा में आज

प्रथम पाली (8:00-11:15)

- हाईस्कूल -सामाजिक विषय

-

इंटरमीडिएट - गणित, प्रारंभिक सांख्यिकी

द्वितीय पाली (2:00-5:15)

इंटरमीडिएट -अधिकोषण तत्व, कृषि अभियंत्रण व पशुपालन

------------

यहां करें शिकायत

कंट्रोल रूम - 8081806040

chat bot
आपका साथी