रेलवे स्टेशन तक नहीं पहुंच पाए भाकियू कार्यकर्ता, सक्रिय रहा प्रशासन

रेल रोको आंदोलन को देखते हुए अलर्ट रहा जिला प्रशासन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 11:48 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 11:48 PM (IST)
रेलवे स्टेशन तक नहीं पहुंच पाए भाकियू कार्यकर्ता, सक्रिय रहा प्रशासन
रेलवे स्टेशन तक नहीं पहुंच पाए भाकियू कार्यकर्ता, सक्रिय रहा प्रशासन

संतकबीर नगर: किसानों के रेल रोको आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस महकमा सोमवार की सुबह से ही अलर्ट रहा। भाकियू कार्यकर्ताओं ने रेल व मालगाड़ियों को रोकने के लिए प्रयास किया लेकिन वे पुलिस फोर्स के आगे नाकाम रहे। दोपहर के करीब दो बजे पुलिस ने खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से भाकियू कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया गया। सुबह से देर शाम तक रेल व मालगाड़ियों का आवागमन पूर्व की भांति जारी रहा। शाम को सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने छोड़ दिया।

डीएम दिव्या मित्तल एसपी डा. कौस्तुभ के साथ सोमवार को सुबह करीब सवा 10 बजे खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंच गईं। रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। डीएम व एसपी ने अधिकारियों के साथ भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। वहीं, भाकियू के जिलाध्यक्ष जनार्दन मिश्र के नेतृत्व में कार्यकर्ता दोपहर के करीब 12 बजे खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। वह लोग लखीमपुर खीरी कांड के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय टोनी को तत्काल बर्खास्त करने, केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों को तत्काल वापस लेने व न्यूनतम समर्थन मूल्य को गारंटी कानून बनाने के लिए नारेबाजी करने लगे। इसी बीच ये रेलवे स्टेशन की तरफ नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ने लगे। पुलिस कर्मियों ने इन्हें तुरंत रोक लिया। इस पर सभी नारेबाजी करते हुए रेलवे स्टेशन के पीछे धरने पर बैठ गए। दोपहर के करीब दो बजे पुलिस कर्मियों ने 40 भाकियू कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन में भेज दिया। इन्हें शाम के करीब चार बजे रिहा किया गया। एडीएम वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार सिंह भी एएसपी संतोष कुमार सिंह के साथ मगहर व चुरेब रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेते रहे। पुलिस लाइन में बैठाए गए थे 40 भाकियू कार्यकर्ता

पुलिस लाइन में भाकियू के बस्ती मंडल के अध्यक्ष सुभाष चंद्र किसान, जिलाध्यक्ष जनार्दन मिश्र, भारतेंद्र प्रताप सिंह, ह्दय राम यादव, रामकेवल वर्मा, रमई प्रसाद चौधरी, रमाशंकर यादव, रामदरश यादव, विजय कुमार वर्मा, विजयनाथ पाठक, दयाराम विश्वकर्मा, अवधेश कुमार, प्रेमचंद्र, सतई चौहान, करम हुसैन मंसूरी, भोला गुप्ता, रामरूप चौधरी, हरिहर यादव, रूद्रनाथ मौर्य, रामजी यादव, शंकर, रामू, प्रद्युम्न पाण्डेय, अशोक मिश्र, राकेश, विद्रावती देवी, भभूती, उमेश पाण्डेय, निर्मला देवी, श्याम बहादुर, सुग्रीव, विश्वंभर, सुगना देवी, रामनैन, रामसिंह चौधरी आदि 40 भाकियू कार्यकर्ता पुलिस लाइन में बैठाए गए थे।

chat bot
आपका साथी