चार मजिस्ट्रेट की निगरानी में आठ केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। जो परीक्षा के समय निगरानी रखेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 11:14 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 12:34 AM (IST)
चार मजिस्ट्रेट की निगरानी में आठ केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा
चार मजिस्ट्रेट की निगरानी में आठ केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा

संतकबीर नगर: बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा छह अगस्त को दो पाली में होगी। आठ केंद्रों पर शुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए चार मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। सुबह नौ बजे से 12 बजे तक व द्वितीय पाली दिन में दो बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी। प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। जो परीक्षा के समय निगरानी रखेंगे।

हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद में ब्लाक ए व ब्लाक बी के लिए एसडीएम राजनारायण त्रिपाठी स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। राजकीय कन्या इंटर कालेज खलीलाबाद में धनघटा के तहसीलदार रत्नेश त्रिपाठी, हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज खलीलाबाद में ब्लाक ए व ब्लाक बी में खलीलाबाद के तहसीलदार शशांक शेखर राय, मौलाना आजाद इंटर कालेज खलीलाबाद व संतकबीर आचार्य रामविलास इंटर कालेज मगहर में तहसीलदार प्रियंका चौधरी को स्टेटिक मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। डीएम दिव्या मित्तल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से कराने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। हर परीक्षा केंद्र पर तैनात रहेंगे एक सेक्टर व तीन स्टेटिक मजिस्ट्रेट

संतकबीर नगर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी व पीजीटी परीक्षा की तैयारियां तेज हो गई हैं। स्नातक शिक्षक पात्रता टेस्ट (टीजीटी) सात व आठ अगस्त को दो पाली में होगी। शहर के दो विद्यालयों के तीन केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। हर परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर व तीन स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। इसके साथ प्रत्येक केंद्र पर तीन पर्यवेक्षक भी रहेंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि राजकीय कन्या इंटर कालेज में एक व हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। टीजीटी में पहले दिन कुल 1781 व दूसरे दिन दोनों पाली में कुल 1920 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 व दूसरी पाली दोपहर में 2.30 बजे से शाम के 4.30 बजे तक चलेगी। इसके लिए तीन अगस्त को कलेक्ट्रेट में बैठक होगी। 59 फीसद कक्ष निरीक्षक प्रशासन से नियुक्त होंगे। प्रवक्ता पद पर पोस्ट ग्रेजुएट पात्रता परीक्षा (पीजीटी) 17 व 18 अगस्त को संपन्न होगी।

chat bot
आपका साथी