कागज में दौड़ रही है बस्ती-धर्मसिंहवा रोडवेज बस

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने शिक्षक के पत्र के जवाब में दी गलत जानकारी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:09 PM (IST)
कागज में दौड़ रही है बस्ती-धर्मसिंहवा रोडवेज बस
कागज में दौड़ रही है बस्ती-धर्मसिंहवा रोडवेज बस

संतकबीर नगर : धर्मसिंहवा से बस्ती डिपो की रोडवेज का संचालन कागज में हो रहा है। धरातल पर ऐसा कुछ नहीं है। रोडवेज की बसें न उपलब्ध होने के कारण कस्बे समेत अन्य मार्गों पर निजी बसें ही संचालित होती हैं। निजी बस संचालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते हैं। डग्गामार वाहनों से यात्रा करना मजबूरी है।

धर्मसिंहवा क्षेत्र से हर दिन बस्ती जनपद को रोडवेज की बसें चल रही हैं, ऐसी जानकारी परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय बस्ती से हुआ है। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय केचुआखोर में कार्यरत शिक्षक नवीन त्रिपाठी ने रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में इस आशय को लेकर एक पत्र लिखा था कि जनपद के उत्तरी सीमा धर्मसिंहवा में रोडवेज बसों का संचालन नहीं होता है। इस क्षेत्र में बसों का संचालन करवाना अतिआवश्यक है। पत्र के जवाब में कार्यालय द्वारा यह रिपोर्ट लगाया गया कि धर्मसिंहवा क्षेत्र में बस्ती होते हुए संतकबीर नगर से सिद्धार्थनगर को बस नंबर यूपी 51 एटी 6629 बीते आठ दिसंबर से संचालित की जा रही है। ऐसे में गलत रिपोर्ट लगाकर शासन की मंशा को पलीता लगाया जा रहा। क्षेत्र के वीरेंद्र कुमार पांडेय, कैलाश वर्मा, रामचंद्र शुक्ल, अजीत निषाद, राजेश पांडेय, गोपाल अग्रहरी, विपिन वर्मा, महेश वर्मा, प्रदीप वर्मा, मनोज शुक्ल, डाक्टर लालचंद मद्धेशिया, एकलाख अहमद, सूर्यनाथ निषाद, शशि साहनी, अजीजुल्लाह सहित अन्य लोगों ने बताया की कस्बे समेत आसपास के गांवों में लंबे समय से रोडवेज बसों का संचालन नहीं होने से ग्रामीणों को मजबूरन निजी वाहनों में अधिक किराया देकर सफर करना पड़ रहा हैं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सरकारी बसों के संचालन की मांग की है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। वह इसका पता लगाएंगे कि गलत रिपोर्ट कैसे दी जा रही है। इसके लिए वह शासन को भी पत्र लिखेंगे।

chat bot
आपका साथी