बखिरा में सख्त हुई पुलिस, बेवजह टहलने वालों से की पूछताछ

संतकबीर नगर बखिरा थाने के पुलिसकर्मियों ने रविवार को भ्रमण करके साप्ताहिक बंदी का जायजा लिया। बेवजह सड़क पर निकले लोगों से पुलिस ने पूछताछ की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 10:36 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 10:36 PM (IST)
बखिरा में सख्त हुई पुलिस, बेवजह टहलने वालों से की पूछताछ
बखिरा में सख्त हुई पुलिस, बेवजह टहलने वालों से की पूछताछ

संतकबीर नगर: बखिरा थाने के पुलिसकर्मियों ने रविवार को भ्रमण करके साप्ताहिक बंदी का जायजा लिया। बेवजह सड़क पर निकले लोगों से पुलिस ने पूछताछ की। पुलिस कर्मियों ने लोगों को घरों में रहने, मास्क लगाने, जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने व शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की।

बखिरा चौकी, इंटर कालेज चौराहा, लेडुआ महुआ, अमरडोभा, रसूलाबाद में तैनात पुलिसकर्मियों ने युवकों को रोककर घर से बाहर निकलने का कारण पूछा। घर से निकलने की कोई विशेष वजह नहीं बताने पर फटकारते हुए खदेड़ा। दर्जनभर से अधिक लोगों के बारे में जानकारी ली। नाम, पता पूछने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक रोहित प्रसाद ने बताया कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कुछ लोग बेवजह सड़कों पर निकल रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------

कोरोना से बचाव के लिए बरतें सावधानी

संतकबीर नगर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) सेमरियावां के अधीक्षक डा. जगदीश पटेल ने कहा कि सावधानी बरतकर कोरोना से बचाव किया जा सकता है। सभी लोग कोविड गाइडलाइन का पालन करें। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की नहीं बल्कि की सावधानी बरतने की जरूरत है। बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले। उन्होंने नवनिर्वाचित प्रधानों व नागरिकों से अपील की है कि यदि गांव में किसी को सर्दी, खांसी, बुखार हो तो इसकी जानकारी वे अपने गांव की आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को तत्काल दें। इससे उन्हें समय पर दवा का किट उपलब्ध कराया जा सकेगा। कोरोना टीका लगवाकर अपना जीवन सुरक्षित बनाएं।

-------------------

कोरोना से पीड़ित हैं तो इन नंबरों पर करें फोन

जिलाधिकारी- 9454417529

पुलिस अधीक्षक - 9454400283

अपर जिलाधिकारी- 9454417600

मुख्य चिकित्साधिकारी - 8005192919

डीपीआरओ- 8005303035

कोविड के नोडल अधिकारी- 9990208215

कोविड कंट्रोल रूम- 05547-226505 व 297226

एंबुलेंस प्रभारी -9919280686

आक्सीजन प्रभारी- 7355471401

---------------

chat bot
आपका साथी