दहेज हत्या के दो आरोपितों की जमानत खारिज

जिला शासकीय अधिवक्ता आनंद राय ने कहा कि मेंहदावल थानाक्षेत्र के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Jul 2021 11:19 PM (IST) Updated:Thu, 15 Jul 2021 11:19 PM (IST)
दहेज हत्या के दो आरोपितों की जमानत खारिज
दहेज हत्या के दो आरोपितों की जमानत खारिज

संतकबीर नगर : जिला व सत्र न्यायाधीश महफूज अली ने गुरुवार को दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता की हत्या करने के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपितों की जमानत अर्जी खारिज कर दी।

अभियोजन पक्ष की तरफ से पैरवी करते हुए जिला शासकीय अधिवक्ता आनंद राय ने कहा कि मेंहदावल थानाक्षेत्र के साढ़े खुर्द गांव के रमाशंकर ने पुत्री बिट्टू की शादी कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र के धमैइचा गांव के दीपक सिंह के साथ किया था। कम दहेज की बात कहकर पति समेत ससुराल के लोग आए दिन प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न करने पर पति ने बीते 26 जून को गला दबाकर मार दिया।

इसी प्रकार बस्ती जिले के लालगंज थानाक्षेत्र के नेवारी गांव के विनोद केवट ने बेटी नीलम की शादी बीते 20 मई को बेलहर कला थानाक्षेत्र के बेलवा ठकुराई गांव निवासी महेंद्र कुमार निषाद के साथ किया था। कम दहेज लाने की बात कहते हुए ससुराल के लोग प्रताड़ित करते थे। मोटरसाइकिल व दो लाख नकदी की मांग पूरी न होने पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दिए। मामले में आरोपित पति की जमानत अर्जी खारिज हो गई। आरोपित पर मुकदमा दर्ज न होने पर होगा आंदोलन

संतकबीर नगर: उत्तर प्रदेश सफाई कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष परमहंस गौतम और महामंत्री नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में सफाईकर्मी गुरुवार को हरिहरपुर पुलिस चौकी के प्रभारी से मिले। महुली थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकरी के प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। जल्द मुकदमा दर्ज न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीते बुधवार को ग्राम पंचायत सिकरी में रोस्टर के द्वारा सफाईकर्मी साफ-सफाई का कार्य कर रहे थे। दोपहर के लगभग पौने दो बजे कार्य करने के बाद सफाईकर्मी पानी-पीने के लिए जा रहे थे। इसी बीच प्रधान आए और घर के पास सफाई करने के लिए कहे। इससे इंकार करने पर अपशब्द कहने लगे। इसका विरोध करने पर वह सहयोगियों को लेकर सफाईकर्मियों को मारने के लिए दौड़ा लिए थे। सफाईकर्मी भागकर तामेश्वरनाथ पुलिस चौकी पर पहुंचे। यहां के प्रभारी को प्रार्थना पत्र दिए थे। आवेदन देने के दौरान दिलीप गुप्ता, रामभवन, अजय कुमार, वंश गोपाल, जितेंद्र कुमार, मंतराम, विनोद कुमार, बृजेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार आदि सफाई कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी