अधिकारों के लिए आंदोलन करेगा पिछड़ा समाज: नर¨सह

संतकबीर नगर: कुर्मी सैंथवार जन चेतना सम्मेलन ¨वदेश्वरी जानकी महाविद्यालय पेडारी कला में रविवार को हु

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 10:37 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 10:37 PM (IST)
अधिकारों के लिए आंदोलन करेगा पिछड़ा समाज: नर¨सह
अधिकारों के लिए आंदोलन करेगा पिछड़ा समाज: नर¨सह

संतकबीर नगर: कुर्मी सैंथवार जन चेतना सम्मेलन ¨वदेश्वरी जानकी महाविद्यालय पेडारी कला में रविवार को हुआ। यहां पिछड़ी जाति के लोगों की एकजुटता व विकास में भागीदारी सुनिश्चित कर मुख्यधारा में लाने पर जोर दिया गया। इसके सांगठनिक विस्तार एवं आंदोलन करने को लेकर रणनीति बनाई गई।

कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए चौधरी नर¨सह पटेल ने कहा कि पूर्वांचल में पिछड़ा समाज के लोगों की संख्या अधिक है।

फिर भी राजनीतिक एवं सामाजिक ²ष्टिकोण से पिछड़े समाज के लोगों को अच्छी भागीदारी नहीं मिल पाती है। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री देवनारायण ¨सह उर्फ जीएम ¨सह ने कहा की समाज में पिछड़े वर्ग के लोग अधिक संख्या में ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य से लेकर विधायक व सांसद तक बनाएं जिससे ब्लॉक से लेकर संसद भवन तक पिछड़ों की आवाज उठाई जा सके। गंगा ¨सह सैंथवार अध्यक्ष पूर्वी उत्तर प्रदेश लोक दल ने कहा कि हमारी विरादरी किसान की है। जहां पर किसानों का शोषण हो रहा है। किसानी घाटे का सौदा हो गया है। इससे हमारे समाज के लोगों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है।

इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि फूलचंद चौधरी, रामनरेश चौधरी, दीनानाथ चौधरी, राजू, र¨वद्र ¨सह सैंथवार, देवेंद्र चौधरी, राकेश कुमार चौधरी, मनीराम चौधरी, अनिल कुमार, हरि नारायण, रामवृक्ष, छविलाल, मोनू, जयभान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी