मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का जागरूकता शिविर पांच को

राज्य महिला आयोग की सदस्य मनोरमा शुक्ला की अध्यक्षता में शिविर लगाकर लोगों को योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 12:00 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 12:00 AM (IST)
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का जागरूकता शिविर पांच को
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का जागरूकता शिविर पांच को

संतकबीर नगर: कोरोना के चलते अनाथ हुए बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से लाभान्वित करने के लिए पांच अगस्त को खलीलाबाद के डाक बंगले में शिविर का आयोजन करके लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी डा. श्वेता त्रिपाठी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि राज्य महिला आयोग की सदस्य मनोरमा शुक्ला की अध्यक्षता में शिविर लगाकर लोगों को योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी। टोक्यो ओलिंपिक जागरूकता रैली का स्वागत

संतकबीर नगर : टोक्यो ओलिंपिक जागरूकता रिले रैली शनिवार को संतकबीर नगर में पहुंची। एहसास डे केयर सेंटर के निदेशक आनंद त्रिपाठी के नेतृत्व में लोगों ने रैली का स्वागत किया। रैली बरेली से आरंभ होकर प्रदेश से 51 जिलों से होते हुए लखनऊ में पहुंचेगी। रैली के संतकबीर नगर आगमन पर दिव्यांगजनों के लिए समर्पित 'एहसास डे केयर सेंटर' स्वागत किया। इस दौरान संगठन के कन्हैया लाल, अमिताभ मिश्र, बीएस मेहता, विजय पाण्डेय समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। स्टेडियम से कलेक्ट्रेट तक दौड़ लगाकर बढ़ाया उत्साह

संतकबीर नगर: टोक्यो ओलिंपिक में प्रतिभाग कर रहे भारतीय दल को प्रोत्साहित करके लिए शनिवार को दौड़ लगी। खेल विभाग व युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग के तत्वावधान में स्पो‌र्ट्स स्टेडियम से कलेक्ट्रेट तक मशाल दौड़ हुई। ओलंपिक सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खींचकर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी गईं।

जिला युवा कल्याण अधिकारी विनय कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि हमारे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करके देश का मान बढ़ा रहे हैं। इस दौरान उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अवीश कुमार, मुकेश गुप्ता, आराधना द्विवेदी, शैलेंद्र सिंह, रमेश प्रसाद, इंद्रेश पांडेय, प्रेमप्रकाश सिंह, रामलाल, संतोष यादव सहित अनेक खिलाड़ी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी