एआरपी के रिक्त पदों के सापेक्ष पांच पर साक्षात्कार आज

नौ ब्लाकों में 11 पद रिक्त महज तीन विषय में पांच पात्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 11:38 PM (IST)
एआरपी के रिक्त पदों के सापेक्ष पांच पर साक्षात्कार आज
एआरपी के रिक्त पदों के सापेक्ष पांच पर साक्षात्कार आज

संतकबीर नगर : बेसिक शिक्षा विभाग में नौ ब्लाक में प्रत्येक में पांच अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के पद सृजित हैं। 45 पदों के सापेक्ष 34 शिक्षकों की तैनाती है। रिक्त 11 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा में तीन विषय में महज पांच शिक्षक ने निर्धारित अंक प्राप्त कर साक्षात्कार के लिए चयनित हुए। शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) कार्यालय में 11 बजे से साक्षात्कार कराया जाएगा। इसमें अंग्रेजी में एक तथा विज्ञान व हिदी में दो-दो शिक्षक शामिल हैं।

प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि रिक्त पदों पर विषयवार शिक्षकों का चयन किया जा रहा है। आवेदन लेने के बाद पांच ने दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिनका साक्षात्कार कराया जाएगा। सीडीओ अतुल मिश्र की अध्यक्षता में गठित टीम में डायट प्राचार्य डा. ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, बीएसए प्रतिनिधि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा यादव, जिला समन्वयक प्रशिक्षण नवीन दूबे चयन करेंगे। इस ब्लाक रिक्त हैं इतने पद

ब्लाक संसाधन केंद्र बेलहर, मेंहदावल व सेमरियावां ब्लाक में हिदी के एक-एक पद रिक्त हैं। मेंहदावल, बेलहर व नाथनगर में विज्ञान, बघौली, बेलहर, पौली, सांथा में अंग्रेजी तथा हैंसर बाजार में सामाजिक अध्ययन विषय में एआरपी का पद रिक्त है। नवनियुक्त 64 शिक्षकों ने ग्रहण किया कार्यभार

संतकबीर नगर : बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक पद के नवनियुक्त सभी 64 शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद पांचवें दिन गुरुवार को बीएसए कार्यालय में चार शिक्षकों ने उपस्थित दर्ज कराया। इससे पूर्व 60 शिक्षक कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर चुके हैं। अब इन्हें विद्यालयों में तैनाती का इंतजार है।

प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में स्टोनो विजय कुमार ने सभी शिक्षकों का पंजिका पर हस्ताक्षर कराया। विद्यालय मिलने तक सभी को कार्यालय से संबद्ध रखा जाएगा। शारीरिक दूरी बनाकर उपस्थिति दर्ज कराने में लिपिक सुनील मिश्र, सुशील कुमार सहित कार्यालय कर्मी जुटे रहे।

chat bot
आपका साथी