लक्ष्य के सापेक्ष महज 5.52 फीसद को लगा टीका

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खलीलाबाद में सर्वाधिक 256 लोगों को टीके लगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 11:41 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 11:41 PM (IST)
लक्ष्य के सापेक्ष महज 5.52 फीसद को लगा टीका
लक्ष्य के सापेक्ष महज 5.52 फीसद को लगा टीका

संतकबीर नगर: जिले के 12 स्वास्थ्य केंद्रों पर शनिवार को 757 लोगों को दूसरी डोज के टीके लगाए गए। जो कुल लक्ष्य का महज 5.52 फीसद है। इसमें 396 युवाओं ने टीका लगवाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खलीलाबाद में सर्वाधिक 256 लोगों को टीके लगे। यहां पर महिलाओं व पुरुषों की लंबी कतार काफी देर तक लगी रही। जबकि बारिश के चलते अन्य केंद्रों पर टीका लगवाने वालों का इंतजार रहा।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने 13700 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था। इसमें 18 से 44 वर्ष आयु के 335 युवाओं को टीके लगे। 45 साल से ऊपर आयु के 236 लोगों को टीके लगे। जबकि 60 वर्ष से ऊपर आयु के 126 बुजुर्गों को टीके लगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एस रहमान ने बताया कि सीएचसी खलीलाबाद में 256, पीएचसी पौली में 30, सीएचसी नाथनगर में 110, सीएचसी सांथा में 30, सीएचसी सेमरियावां में 40 , सीएचसी मेंहदावल में 120 सीएचसी हैंसर बाजार में 5 , पीएचसी बेलहरकलां में 30, पीएचसी बघौली में 30, जिला चिकित्सालय-वूमैन स्पेशल में 10, जिला चिकित्सालय अभिभावक स्पेशल में शून्य, मगहर पीएचसी में 31 लोगों को टीके लगे। स्वस्थ रहने के लिए योगाभ्यास जरुरी

संतकबीर नगर: स्वस्थ रहने के लिए सभी को नियमित रूप से योगाभ्यास करना आवश्यक है। आयुर्वेदिक दवाओं से अनेक प्रकार की गंभीर बीमारियों का इलाज संभव है।

राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के तहत आयुर्वेद एवं योग के माध्यम से जनस्वास्थ्य रक्षा व संचारी रोगों के बचाव के दो दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षकों ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाल। प्रशिक्षक डा. कमलेश चंद्रा ने अनुलोम-विलोम, कपालभाति, भस्त्रिका समेत अनेक प्रकार के योग का अभ्यास करवाते हुए आसनों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्राणवायु को सही दिशा देने से ही बीमारियां दूर होती हैं। प्रशिक्षक डा. विवेक श्रीवास्तव ने आयुर्वेद के माध्यम से सुगर नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर बीसीपीएम रंजना कुमारी, डा.मनोज वरुण,डा. मंजर हुसैन, डा.सलीम अहमद, अरविद कुमार, कुमारी,पूनम, रंजू, कंचन, सुशीला, विजय लक्ष्मी,किरन परी, इन्दूमती, निर्मला के अलावा तमाम एएनएम व आशा मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी