हृदय रोग से बचने के लिए अपनाएं स्वस्थ जीवन शैली

जिसमें ज्यादा तेल वसा हो उस खाद्य पदार्थ के सेवन से बचना चाहिए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 11:59 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 11:59 PM (IST)
हृदय रोग से बचने के लिए अपनाएं स्वस्थ जीवन शैली
हृदय रोग से बचने के लिए अपनाएं स्वस्थ जीवन शैली

संतकबीर नगर : विश्व हृदय दिवस के अवसर पर बुधवार को खलीलाबाद के कांशीराम आवास स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जागरूकता शिविर व गोष्ठी का आयोजन किया गया। सीएमओ ने फीता काटकर इसका उद्धाटन किया। उन्होंने हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ह्रदय रोग से बचने के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की जरूरत है।

सीएमओ डा. इंद्रविजय विश्वकर्मा ने कहा जिसमें ज्यादा तेल, वसा हो, उस खाद्य पदार्थ के सेवन से बचना चाहिए। जंक फूड, धूम्रपान और शराब से दूरी बनानी चाहिए। महंगे फल, ड्राई फ्रूट आदि की जगह घर के ताजा भोजन का प्रयोग करना चाहिए। इसके लिए हमें अपनी दिनचर्या को सुधारनी होगी। परिश्रम करें, भरपूर नींद लें, व्यायाम या खेलकूद करें। स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर हृदय रोगों से बचा जा सकता है। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. श्रुति श्रीवास्तव, डा. अंबिका गुप्ता, डा. तन्वंगी मणि त्रिपाठी, किशोर स्वास्थ्य सलाहकार दीनदयाल वर्मा, बृजेश अग्रहरी, स्टाफ नर्स सुष्मिता पाण्डेय, ऋतेश चौरसिया, मनोज मिश्र, रवि पाण्डेय, एएनएम रीता देवी, अमरेंद्र कुमार, सूरज मिश्र, अनेक आशा कर्मी आदि मौजूद रहे। 6608 लोगों को लगे कोरोनारोधी टीके

संतकबीर नगर: जनपद के सरकारी अस्पतालों में बुधवार को 3839 युवा समेत 6608 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगे। लोगों को सर्वाधिक टीके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावां में लगे। यहां पर महिलाओं व पुरूषों की काफी देर तक लंबी कतार लगी रही। बारी-बारी से लोग टीका लगवाते रहे। टीका लगने के बाद युवा उत्साहित दिखे। सीएमओ डा. इंद्रविजय विश्वकर्मा व एसीएमओ डा. मोहन झा टीकाकरण अभियान की मानीटरिग करते रहे।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को 14 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य की तुलना में जिले के सरकारी अस्पतालों में 6608 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगे। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद ्र(सीएचसी) खलीलाबाद में 680, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पौली में 200, सीएचसी नाथनगर में 1470, सीएचसी सांथा में 148, सीएचसी सेमरियावां में 1700, सीएचसी मेंहदावल में 1040, सीएचसी हैंसर बाजार में 608, पीएचसी बेलहरकलां में 121, पीएचसी बघौली में 451, जिला चिकित्सालय-वूमैन स्पेशल में 60, जिला चिकित्सालय-अभिभावक स्पेशल में 110, जिला चिकित्सालय व अन्य में 20 तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक भी व्यक्ति को टीके नहीं लगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एस रहमान ने बताया कि इसमें सर्वाधिक 3839 युवाओं को टीके लगे हैं। वहीं 45 साल से ऊपर आयु के 1968 लोगों को टीके लगे हैं। जबकि 60 साल से ऊपर आयु के 801 लोगों को टीके लगे हैं।

chat bot
आपका साथी