मुनाफाखोरी पर रोक के लिए सब्जी-फल की कीमत निर्धारित

संतकबीर नगर कोरोना महामारी के इस दौर में मुनाफाखोरी पर प्रभावी रोक के लिए प्रशासन ने सब्जी व फल की कीमत बुधवार को निर्धारित कर दी। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि निर्धारित कीमत से अधिक पैसा लेने वाले थोक व फुटकर विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 11:04 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 11:04 PM (IST)
मुनाफाखोरी पर रोक के लिए सब्जी-फल की कीमत निर्धारित
मुनाफाखोरी पर रोक के लिए सब्जी-फल की कीमत निर्धारित

संतकबीर नगर: कोरोना महामारी के इस दौर में मुनाफाखोरी पर प्रभावी रोक के लिए प्रशासन ने सब्जी व फल की कीमत बुधवार को निर्धारित कर दी। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि निर्धारित कीमत से अधिक पैसा लेने वाले थोक व फुटकर विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव को निर्देश दिया कि प्रशासन द्वारा तय की गई कीमत पर ही सब्जी व फल की बिक्री सुनिश्चित कराएं। अधिक कीमत लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। निर्देश के अनुपालन में लापरवाही अक्षम्य होगी।

मंडी समिति के सचिव अमित गुप्ता ने कहा कि थोक व फुटकर विक्रेताओं को निर्धारित कीमत पर फल व सब्जी बेचने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित दर से अधिक पैसा लेने वाले विक्रेताओं पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

----- सामग्री - थोक मूल्य (प्रति क्विंटल) - फुटकर मूल्य (प्रति किलो)

आलू - 1300-1400 - 16

प्याज - 1700 - 20 टमाटर- 700 - 10 -12 धनिया- 1000 - 40 मिर्चा - 1500 - 20 अरदक- 2000 - 40 बैगन- 1400 - 20 नीबू - 3000 - 40 करैला - 800 - 10-12 लौकी- 600 - 10 कद्दू - 700 - 10 कटहल - 1000 - 15-16 तरोई - 1100 - 15- 16 खीरा- 800 - 10- 15 अरवी- 1300 - 20 मूली - 600 - 10 -----------------------------------------------

सेब- 1700- 2000 - 220-250 केला - 800-1000 - 40-50 प्रति दर्जन संतरा - 6000 - 80-90 पपीता - 5500 - 60-65 अनार- 5500 - 80-85 तरबूज - 600-700 - 10 खरबूज - 1400- 1500- 16-20 अंगूर- 8000-9000- 100-120 ---------------------

chat bot
आपका साथी