युवाओं को कौशल विकास के प्रति जागरूक करना जरूरी : एडीएम

अपर जिलाधिकारी (एडीएम) संजय पांडेय ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर से मोबाइल एलइडी वैन व नुक्कड़ नाटक की टोली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 04:43 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 04:43 PM (IST)
युवाओं को कौशल विकास के प्रति जागरूक करना जरूरी : एडीएम
युवाओं को कौशल विकास के प्रति जागरूक करना जरूरी : एडीएम

संतकबीर नगर : अपर जिलाधिकारी (एडीएम) संजय पांडेय ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर से मोबाइल एलइडी वैन व नुक्कड़ नाटक की टोली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एडीएम ने कहा कि व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास की संयुक्त पहल पर गुरुवार को सतरंग कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत युवाओं को कौशल विकास मिशन के प्रति जागरूक किया जाना है। कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक संतोष कुमार श्रीवास्तव व एमआइएस मैनेजर धीरेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि मोबाइल एलइडी वैन व नुक्कड़ नाटक की टोली गुरुवार को कौशल विकास मिशन के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए जनपद के बघौली, खलीलाबाद, धनघटा, महुली सहित अन्य जगहों पर पहुंची। 14 से 35 साल के युवाओं को कौशल विकास मिशन योजना के तहत रोजगारपरक कोर्स में प्रशिक्षण प्रदान करके रोजगार प्रदान करने की मंशा है। इस अवसर परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार यादव, डीडीओ राजित राम मिश्र, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी प्रियंका यादव, डीसी मनरेगा राकेश कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी शैलेंद्र कुमार शुक्ल आदि उपस्थित रहे।

--------------------

chat bot
आपका साथी