बगैर रीपर वाली कंबाइन मशीन से धान काटने वालों पर होगी कार्रवाई

खेतों में पराली जलाने वालों पर भी होगी कार्रवाई डीएम ने पराली जलाने से रोकने के लिए की बैठक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 01:40 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 01:40 AM (IST)
बगैर रीपर वाली कंबाइन मशीन से धान काटने वालों पर होगी कार्रवाई
बगैर रीपर वाली कंबाइन मशीन से धान काटने वालों पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर: खेतों में पराली जलाने से रोकने के लिए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को बैठक की। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि बगैर रीपर के कंबाइन मशीन से धान काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पराली जलाने की घटना सामने पर किसान ही नहीं संबंधित क्षेत्र के लेखपाल भी बख्शे नहीं जाएंगे।

डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि अक्टूबर माह के दूसरे पखवारे से धान की कटाई प्रारंभ हो जाएगी। कंबाइन मालिक कटाई के समय कंबाइन में सुपरस्टार मैनेजमेंट सिस्टम लगाएं। इससे फसल कटाई के साथ ही पराली का भी उचित ढंग से निस्तारण हो सकेगा। यदि मालिक कंबाइन मशीन में बगैर रीपर व उपकरण लगाए धान की फसल की कटाई करते हुए मिलेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने विभागीय अधिकारियों को तकनीकी समस्या के समाधान, अनुदान प्रेषण करने को कहा। उन्होंने जनपद के किसानों से अपील की है कि वे पराली को इकट्ठा करके खाद के गड्ढे में डालें। उसमें बायो-डी कंपोजर का प्रयोग करके जैविक खाद बनाएं। इस खाद के उपयोग करने से भूमि की उत्पादन क्षमता बढ़ जाएगी। जबकि पराली जलाने से भूमि की उत्पादकता पर प्रतिकूल असर पड़ता है। इतना ही नहीं, इससे पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। बैठक में उप कृषि निदेशक लोकेंद्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. संजय यादव, उप कृषि प्रसार अधिकारी शशांक, विभिन्न विकास खंडों के कृषि व कृषि रक्षा के सहायक विकास अधिकारियों व कंबाइन मशीन मालिकों के साथ ही किसान भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी