सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाएं: सीडीओ

ब्लाक सभागार में पंचायत सचिवों तकनीकी सहायकों एडीओ पंचायत के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 11:24 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 11:24 PM (IST)
सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन के निर्माण कार्य में  तेजी लाएं: सीडीओ
सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाएं: सीडीओ

संतकबीर नगर: सीडीओ अतुल मिश्र शुक्रवार को पौली ब्लाक मुख्यालय में जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने यहां पर उपस्थिति पंजिका की जांच की। इसके अलावा मनरेगा सहित अन्य अभिलेखों की जांच की। इसके बाद ब्लाक सभागार में पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों, एडीओ पंचायत के साथ बैठक की। विकास कार्यों के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरतने की सलाह दी।

सीडीओ ने पौली ब्लाक में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण), सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन निर्माण कार्य के अलावा अन्य बिदुओं पर विमर्श किया। उन्होंने कहा कि सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाएं। इसे जल्द पूर्ण करें। पहली किस्त प्राप्त कर लेने वाले लाभार्थियों का आवास का काम हर हाल में शुरू करवा दें ताकि समय से यह कार्य पूर्ण किया जा सके। विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में बीडीओ महावीर सिंह, एडीओ पंचायत दिनेश राय, कमलेश पति त्रिपाठी, संतोष पाण्डेय, विश्वविजय पाण्डेय, आलोक, इंद्रपाल, धर्मेंद्र कुमार यादव, शैलजा मिश्रा, रंजन, तकनीकी सहायक सामंत,सत्येंद्र यादव आदि ब्लाक के कर्मी मौजूद रहे। राजेंद्र प्रसाद बने इस जिले के डीपीआरओ

संतकबीर नगर: डीपीआरओ उमाशंकर मिश्र का स्थानांतरण रायबरेली जिले के लिए हो गया है। वह बीते गुरुवार को यहां से कार्यमुक्त भी हो गए। वहीं, रायबरेली जिले के अपर जिला पंचायत राज अधिकारी राजेंद्र प्रसाद को इस जिले का प्रभार सौंपा गया है। वह इस पद पर तब तक बने रहेंगे, जब तक यहां पर किसी नियमित डीपीआरओ की तैनाती नहीं हो जाती है। अपर जिला पंचायत राज अधिकारी अरुण कुमार यादव ने यह जानकारी दी है।

chat bot
आपका साथी