बिजली की पोल से टकराई कार, क्षतिग्रस्त

इस घटना में कार में सवार चालक व अन्य लोग बाल-बाल बच गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:36 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:36 PM (IST)
बिजली की पोल से टकराई कार, क्षतिग्रस्त
बिजली की पोल से टकराई कार, क्षतिग्रस्त

संतकबीर नगर: धनघटा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार खलीलाबाद-धनघटा राजकीय मार्ग पर बुधवार को सुबह पायलपार व चकदही के बीच में बिजली की पोल से टकरा गई। कार क्षतिग्रस्त हो गई है। पोल भी टूट गया है। इस घटना में कार में सवार चालक व अन्य लोग बाल-बाल बच गए।

लोगों ने कहा कि हल्की बारिश के बीच कार तेज गति से आ रही थी कि पायलपार के पास एक व्यक्ति इसकी चपेट में आने से बाल-बाल गया। चालक लोगों से बचने के लिए कार को तेजी से चलाने लगा। इसके चलते करीब 500 मीटर आगे पायलपार व चकदही के बीच में सड़क के किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। कार में चालक के अलावा पीछे दो लोग बैठे थे। यह सभी लोग बाल-बाल बच गए। बाद में दूसरे वाहन से खलीलाबाद की तरफ रवाना हो गए। तामेश्वरनाथ पुलिस चौकी इंचार्ज शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इसमें सवार लोग कौन थे, पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चाकू के साथ एक गिरफ्तार

संतकबीर नगर: धनघटा पुलिस ने बुधवार को जांच अभियान चलाया। संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ के अलावा वाहनों की जांच भी की गई। इस दौरान पुलिस ने रोसया बाजार तिराहा के पास लौकिहा गांव के निवासी भागवत प्रसाद को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। शांतिभंग की आशंका में 16 पर कार्रवाई

संतकबीर नगर: जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस ने बुधवार को शांतिभंग की आशंका में 16 के खिलाफ कार्रवाई की है। सभी को पाबंद करते हुए संबंधित एसडीएम के पास भेजा गया। इस क्रम में कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने एक, दुधारा पुलिस ने एक, धनघटा पुलिस ने चार, महुली पुलिस ने एक, बखिरा पुलिस ने एक, बेलहरकला पुलिस ने आठ पर कार्रवाई की।

chat bot
आपका साथी