ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार की मौत
संतकबीर नगर धनघटा क्षेत्र के बंडा बाजार के पास ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार एक बुजुर्ग घायल हो गए। जिला अस्पताल जाते समय बुजुर्ग ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
संतकबीर नगर: धनघटा क्षेत्र के बंडा बाजार के पास ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार एक बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव निवासी 78 वर्षीय लक्ष्मी प्रसाद रविवार शाम पांच बजे साइकिल से बंडा बाजार सब्जी खरीदने आए। सब्जी खरीद कर घर जाते समय खलीलाबाद की तरफ से आ रही ट्रक ने साइकिल में ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र-हैंसर बाजार पहुंचाया। डाक्टरों ने हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई।
पराली जलाते किसान धराया, मुकदमा
संतकबीर नगर: खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के डड़वा माली गांव में पराली जलाते पकड़े गए किसान पर तहसीलदार शशांक शेखर राय व जिला कृषि अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया।
अधिकारियों ने पराली जला रहे किसान इशखार अहमद को पकड़ लिया और दस हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है। तहसीलदार ने कहा कि पराली जलाने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई होगी।
टावर में लगी बैट्री व केबल चोरी
संतकबीर नगर : बेलहर पुलिस ने बभनी में लगे मोबाइल टावर से बैट्री व केबिल चोरी के मामले में रविवार को अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
थाने में दी गई तहरीर में मोबाइल टावर पर तैनात कर्मी दिलीप गुप्त ने लिखा है कि शनिवार की रात में अचानक शटडाउन का अलार्म बजने लगा। अपने भाई कन्हैया को भेजा तो दो लोग अंदर दिखे। शोर मचाने पर चोर बाइक छोड़कर भाग निकले। इसे गार्ड के माध्यम से थाने पर पहुंचा दिया गया है।