जिले में 9817 लोगों को लगे कोरोनारोधी टीके

सर्वाधिक 6355 युवाओं को लगे टीके दिखा उत्साहअस्पतालों में टीका लगाने के लिए लगी रही महिल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 12:00 AM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 12:00 AM (IST)
जिले में 9817 लोगों को लगे कोरोनारोधी टीके
जिले में 9817 लोगों को लगे कोरोनारोधी टीके

सर्वाधिक 6355 युवाओं को लगे टीके, दिखा उत्साह,अस्पतालों में टीका लगाने के लिए लगी रही महिला व पुरुष की कतार,व्यवस्था बनाए रखने के लिए अस्पतालों में तैनात रहे पुलिसकर्मी जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर: जिले के अस्पतालों में बुधवार को 9817 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगे। अस्पतालों में टीका लगाने के लिए सुबह से ही महिला व पुरुष कतार में खड़े रहे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगी थी। लोग टीका लगवाने के प्रति काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसकी वजह से अस्पतालों में हर दिन काफी भीड़ जुट रही है।

बुधवार को 9000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था। जनपद के सरकारी अस्पतालों में कुल 9817 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खलीलाबाद में काफी भीड़ रही। ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी (बीपीएम) अभय त्रिपाठी भीड़ नियंत्रित करते हुए लोगों को टीका लगवाने में सहयोग करते रहे। यहां पर पुलिसकर्मी भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात रहे। इसके अलावा सेमरियावां स्वास्थ्य केंद्र व अन्य सरकारी अस्पतालों में भी काफी भीड़ रही। टीका लगवाने के लिए अस्पतालों में महिला व पुरुष कतार में खड़े रहे। 6355 युवाओं को कोरोनारोधी टीके लगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एस रहमान ने कहा कि गांवों में जल्द कैंप लगाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीके लगाने की योजना है।

-----

यहां लगे इतने टीके

अस्पताल : लगे टीके सीएचसी खलीलाबाद: 1101

नाथनगर : 870

सांथा : 980

सेमरियावां : 1700

मेंहदावल : 1370

हैंसर बाजार : 1726

पीएचसी बेलहरकलां: 250

बघौली: 920

पौली : 450

जिला चिकित्सालय-वूमेन स्पेशल: 170

जिला चिकित्सालय-अभिभावक स्पेशल: 200

जिला चिकित्सालय-अन्य: 80

कुल योग : 9817

chat bot
आपका साथी