20324 लाभार्थियों के खाते में पहुंचा 90.29 करोड़

कलेक्ट्रेट के एनआइसी में आवास की 10 महिला लाभार्थियों के साथ डीएम व अन्य अधिकारी बैठे रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये सूबे के वाराणसी चित्रकुट लखीमपुर खिरी सहारनपुर व प्रयागराज आदि पांच जिलों के एक-एक आवास के लाभार्थी से बात की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 11:11 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 11:11 PM (IST)
20324 लाभार्थियों के खाते में पहुंचा 90.29 करोड़
20324 लाभार्थियों के खाते में पहुंचा 90.29 करोड़

संतकबीर नगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये बुधवार को दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के संबंध में बात की। सूबे के विभिन्न जिलों के लाभार्थियों के बैंक खाते में आवास की किस्त भेजी गई। इस जिले के 20324 लाभार्थियों के खाते में आवास की किस्त के रूप में उनके बैंक खाते में 90.29 करोड़ रुपये भेजे गए।

कलेक्ट्रेट के एनआइसी में आवास की 10 महिला लाभार्थियों के साथ डीएम व अन्य अधिकारी बैठे रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये सूबे के वाराणसी, चित्रकुट, लखीमपुर खिरी, सहारनपुर व प्रयागराज आदि पांच जिलों के एक-एक आवास के लाभार्थी से बात की। जिले के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के बघौली ब्लाक के उड़सरा गांव की दो व जंगलऊन गांव की तीन तथा सेमरियावां ब्लाक के चंगेरा-मंगेरा गांव की पांच कुल 10 महिला लाभार्थी कलेक्ट्रेट के एनआइसी में बैठी रही। इन्हें उम्मीद थी कि शायद प्रधानमंत्री उनसे भी बात करेंगे, लेकिन बात नहीं हो पाई। जनपद के 17324 लाभार्थियों के बैंक खाते में पहली किस्त के रूप में 40-40 हजार रुपये के हिसाब से 69 करोड़ 29 लाख 60 हजार रुपये तथा 3000 लाभार्थियों के बैंक खाते में दूसरी किश्त के रुप में 70-70 हजार रुपये के हिसाब से 21 करोड़ रुपये भेजे गए। इस प्रकार 20324 लाभार्थियों के खाते में पहली व दूसरी किस्त के रुप में कुल 90 करोड़ 29 लाख 60 हजार रुपये बैंक खाते में भेजे गए हैं। कलेक्ट्रेट के एनआइसी में डीएम दिव्या मित्तल, सीडीओ अतुल मिश्र, पीडी डीआरडीए प्रमोद कुमार यादव के अलावा अन्य अधिकारी व 10 महिला लाभार्थी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी