जिले में 7883 लोगों को लगाया गया टीका

अस्पतालों में महिला व पुरुष कतार में खड़े होकर करते रहे बारी का इंतजार सर्वाधिक 4909 यु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 12:22 AM (IST) Updated:Sat, 21 Aug 2021 12:22 AM (IST)
जिले में 7883 लोगों को लगाया गया टीका
जिले में 7883 लोगों को लगाया गया टीका

अस्पतालों में महिला व पुरुष कतार में खड़े होकर करते रहे बारी का इंतजार, सर्वाधिक 4909 युवा शामिल, टीका लगने के बाद चेहरे पर दिखी खुशी, अस्पतालों में रही भीड़, शांति व्यवस्था को पुलिसकर्मी रहे तैनात

जागरण संवाददाता, संतकबीर नगर: जिले के अस्पतालों में शुक्रवार को 7883 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगे। टीका लगवाने वालों में 4909 युवा शामिल रहे। टीका लगने के बाद सभी के चेहरे पर खुशी दिखी। अस्पतालों में महिला व पुरुष कतार में खड़े होकर बारी का इंतजार करते रहे। सुबह से शाम तक अस्पतालों में भीड़ रही। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कर्मी तैनात रहे।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को 7870 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा। इसकी तुलना में कुल 7883 लोगों को टीके लगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी)- खलीलाबाद में सबसे अधिक लोगों को टीके लगे। यहां पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी(बीपीएम) अभय त्रिपाठी लगे रहे। 18 साल से 44 साल के बीच के 4733 को लोगों को पहली व 176 लोगों को दूसरी डोज लगी। इस प्रकार कुल 4909 युवाओं को टीके लगे। 45 से 60 साल के बीच के 1719 लोगों को पहली डोज और 471 लोगों को दूसरी डोज लगी। 60 साल से ऊपर के 636 लोगों को पहली डोज और 148 लोगों को दूसरी डोज लगी। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एस रहमान ने कहा कि शत-प्रतिशत लोगों को टीका लगाने के प्रयास में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी जुटे हुए हैं।

----

यहां लगे इतने टीके

सीएचसी खलीलाबाद: 1860

नाथनगर : 850

सांथा : 670

सेमरियावां : 1000

मेंहदावल : 1200

हैंसर बाजार : 857

पीएचसी बेलहरकलां: 140

बघौली: 611

पौली : 150

पीएचसी अर्बन : 215

जिला चिकित्सालय-वूमेन स्पेशल: 140

जिला चिकित्सालय-अभिभावक स्पेशल: 120

जिला चिकित्सालय-अन्य: 70

कुल : 7883

chat bot
आपका साथी