हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 441 परीक्षार्थी देंगे अंक सुधार परीक्षा

कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। जो परीक्षा के दो दिन पूर्व से ही सक्रिय हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 11:43 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 11:43 PM (IST)
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 441 परीक्षार्थी देंगे अंक सुधार परीक्षा
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 441 परीक्षार्थी देंगे अंक सुधार परीक्षा

संतकबीर नगर: माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट अंक सुधार परीक्षा जनपद के तीन केंद्रों पर होगी। 18 सितंबर से छह अक्टूबर तक चलने वाली परीक्षा की तैयारी में विभागीय महकमा जुटा है। शुचिता के साथ शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए तीन जोन व तीन सेक्टर बनाएं गए हैं। खलीलाबाद, धनघटा व मेंहदावल तहसील मुख्यालय पर होने वाली परीक्षा निगरानी डीआइओएस कार्यालय के मानीटरिग सेल से आनलाइन होगी। इसके साथ कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है। जो परीक्षा के दो दिन पूर्व से ही सक्रिय हो जाएगा।

अंक सुधार परीक्षा में एक व एक से अधिक विषय की परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। 12 कार्य दिवस में दो पाली में परीक्षा संपन्न होगी। पहली पाली सुबह आठ बजे से 10.15 बजे तक तथा दूसरी पाली दिन में दो बजे से 4.15 बजे तक चलेगी। तीनों तहसील के उप जिलाधिकारी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी संभालेंगे। केंद्र बने विद्यालयों के प्रधानाचार्य कें द्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी निभाएंगे। हर केंद्र पर एक अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त रहेंगे। निरीक्षण के लिए एक सचल दल भी रहेगा। जिसमें महिला व पुरुष शिक्षक शामिल रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि अंक सुधार परीक्षा में कुल 441 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है। तीनों केंद्रों पर नकलविहीन परीक्षा कराई जाएगी। केंद्रों पर कहीं से भी बच्चों को समस्या नहीं आने दी जाएगी। केंद्रों पर सादी उत्तरपुस्तिका भेजी जा रही है। परीक्षा से पूर्व सील बंद प्रश्न पत्र केंद्रों पर पहुंचेंगा। परीक्षा के बाद उत्तरपुस्तिका निर्धारित समय के भीतर संकलन केंद्र पर जमा कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी