4227 लाभार्थियों के खाते में भेजे गए 34.69 करोड़

नगर पंचायत मगहर के 178 को पहली 258 को दूसरी व 149 को तीसरी किश्त नगर पंचायत मेंहदावल के 239 को पहली 421 को दूसरी व 956 को तीसरी किश्त तथा नगर पंचायत हरिहरपुर के 103 को पहली 271 को दूसरी व 452 पीएम शहरी आवास के लाभार्थियों के बैंक खाते में तीसरी किश्त की राशि भेजी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:21 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:21 PM (IST)
4227 लाभार्थियों के खाते में भेजे गए 34.69 करोड़
4227 लाभार्थियों के खाते में भेजे गए 34.69 करोड़

संतकबीर नगर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए सूबे के वाराणसी, अयोध्या, मथुरा, गाजियाबाद व सहारनपुर आदि पांच जिलों के प्रधानमंत्री शहरी आवास के एक-एक कुल पांच लाभार्थियों से बातें की। सीएम ने इस योजना के बारे में और पहले व वर्तमान की स्थिति में आए बदलाव के बारे में बात की।

कलेक्ट्रेट के एनआइसी में बैठे इस जिले के दस लाभार्थी सीएम की बातों को सुनकर काफी प्रभावित हुए। मेंहदावल के विधायक राकेश सिंह बघेल व डीएम दिव्या मित्तल ने नगरपालिका परिषद खलीलाबाद की आशमां खातून व अनीता देवी, नगर पंचायत हरिहरपुर की तलीमुन्निशां, तजरून्निशां व लक्षि्मना, नगर पंचायत मगहर की कमलावती व फातिमा खातून तथा नगर पंचायत मेंहदावल की सरोजा देवी, सावित्री व साजिदा खातून आदि दस आवास के लाभार्थियों को चाबी व स्वीकृति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा इस जनपद के नगरपालिका परिषद खलीलाबाद के 206 को पहली, 406 को दूसरी व 588 को तीसरी किश्त,

नगर पंचायत मगहर के 178 को पहली, 258 को दूसरी व 149 को तीसरी किश्त, नगर पंचायत मेंहदावल के 239 को पहली, 421 को दूसरी व 956 को तीसरी किश्त तथा नगर पंचायत हरिहरपुर के 103 को पहली, 271 को दूसरी व 452 पीएम शहरी आवास के लाभार्थियों के बैंक खाते में

तीसरी किश्त की राशि भेजी गई। इस प्रकार इन चार नगरीय निकायों के कुल 4227 लाभार्थियों के बैंक खाते में पहली, दूसरी व तीसरी किश्त के रुप में 34 करोड़ 69 लाख 50 हजार रुपये भेजे गए है। कलेक्ट्रेट के एनआइसी में एडीएम मनोज कुमार सिंह, पीओ डूडा प्रमेंद्र सिंह, शहर कार्यक्रम प्रबंधक-डूडा ज्ञानेंद्र शुक्ल, पीएम आवास के सिविल इंजीनियर अश्वनी सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी