संतकबीर नगर में चांद का हुआ दीदार, आज मनेगी ईद

संतकबीर नगर रमजान माह का 30वां रोजा गुरुवार को पूरा हुआ। घरों में नमाज पढ़कर अल्लाह की इबादत की गई। चांद का दीदार होते ही रोजेदार खुश हो गए। कहा कि शुक्रवार को ईद का त्योहार कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:25 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:25 PM (IST)
संतकबीर नगर में चांद का हुआ दीदार, आज मनेगी ईद
संतकबीर नगर में चांद का हुआ दीदार, आज मनेगी ईद

संतकबीर नगर : रमजान माह का 30वां रोजा गुरुवार को पूरा हुआ। घरों में नमाज पढ़कर अल्लाह की इबादत की गई। चांद का दीदार होते ही रोजेदार खुश हो गए। कहा कि शुक्रवार को ईद का त्योहार कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया जाएगा।

त्योहार को लेकर पूरे दिन लोग खरीदारी में जुटे रहे। टोपी, कुर्ता -पैजामा, बुरका, नकाब, सौंदर्य प्रसाधन, खाद्य सामग्री, क्राकरी, सेवई, साज-सज्जा आदि सामग्रियों की खरीदारी हुई। -------------------- घर में ही नमाज अदा करने की अपील

कोरोना की महामारी के दौर में जफीर अली करखी, उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष सोएब अहमद नदवी, जहीरुद्दीन अंसारी समेत अनेक लोगों ने सभी से घर में ही ईद की नमाज अदा करने की अपील की है। इन लोगों का कहना है कि मुल्क व इंसानियत पर खतरे को टालने के लिए भीड़ से अलग रहने की जरूरत है। ------------------- मस्जिदों में हुई साफ-सफाई

ईद के त्योहार को लेकर नगर पालिका परिषद खलीलाबाद द्वारा ईदगाह, विधियानी, बंजरिया, अंसार टोला, पठान टोला, मदीना मस्जिद, गोला बाजार आदि स्थानों पर साफ-सफाई कराई गई। इसी प्रकार मेंहदावल, नंदौर, सांथा, बेलहर, पौली, धनघटा, हैंसर, मगहर, चुरेब, कांटे, धर्मसिंहव, दुधारा, सेमरियावां आदि के मस्जिदों में भी साफ-सफाई हुई। ----------------- सेवई की खरीदारी को दी प्राथमिकता

ईद की मिठास बढ़ाने वाली सेवई की दुकानों पर खरीदारी हुई। शहर के आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर सजी सेवई की दुकानों पर लोग खरीदारी के लिए उमड़े। सेमरियावां के साथ ही शहर के चंद्रशेखर चौराहा, बरदहिया बाजार, गोला बाजार, बैंक चौराहा, मेंहदावल बाइपास व मुखलिसपुर तिराहे पर सेवई की दुकानों पर शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए बनाए गए गोले में खड़े रहकर लोग अपनी बारी का इंतजार करते रहे।

chat bot
आपका साथी