माध्यमिक विद्यालयों में 30 फीसद पद रिक्त

25 प्रधानाचार्य 62 प्रवक्ता 144 सहायक अध्यापक की तैनाती नहीं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 11:10 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 11:10 PM (IST)
माध्यमिक विद्यालयों में 30 फीसद पद रिक्त
माध्यमिक विद्यालयों में 30 फीसद पद रिक्त

संतकबीर नगर: जनपद में माध्यमिक के सहायता प्राप्त विद्यालयों में 30 फीसद पद रिक्त हैं। 25 प्रधानाचार्य, 62 प्रवक्ता, 144 सहायक अध्यापक की तैनाती नहीं हो पाई है। नवनियुक्त 158 शिक्षकों के कार्यभार ग्रहण करने पर भी यह समस्या दूर नहीं हो पाएगी। सेवानिवृत्त से रिक्त हुए पदों पर तैनाती न होने से शिक्षा पर बुरा असर पड़ा है।

जिले में 34 सहायता प्राप्त विद्यालय हैं। इसमें 19 इंटरमीडिएट एवं 15 हाईस्कूल स्तर के विद्यालय हैं। इसमें इंटरमीडिएट में महज तीन व हाईस्कूल तक के विद्यालयों में मात्र पांच में प्रधानाचार्य तैनात हैं। 26 विद्यालयों में कार्यवाहक प्रधानाचार्य व्यवस्था संभाल रहे हैं। 62 प्रवक्ता, 144 पद पर सहायक अध्यापक की कमी से विद्यालय जूझ रहे हैं। इसमें भी अभी नियुक्ति पत्र पाने वाले 158 ने विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि

प्रधानाचार्य व शिक्षकों के रिक्त पदों पर तैनाती के लिए पूर्व में शासन को पत्र भेजा गया था। चयन बोर्ड से 10 प्रवक्ता व 166 शिक्षक मिले हैं। इसमें 18 सहायक अध्यापकों को छोड़कर सभी की काउंसिलिग कराकर नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है।

जिले पदवार यह है स्थिति

पद - कुल संख्या - तैनाती

प्रधानाचार्य - 34 - 08

प्रवक्ता - 173- 111

सहायक अध्यापक - 655- 511

लिपिक - 73 - 52

अनुचर - 308 - 185

विद्यालयों में आज से सड़क सुरक्षा के प्रति करेंगे जागरूक

संतकबीर नगर : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत छह से 12 दिसंबर तक माध्यमिक विद्यालयों में कार्यक्रम होंगे। विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देकर सुरक्षा के नियमों को पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

पहले दिन सड़क सुरक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाएगा। सात दिसंबर को सुबह 10 बजे से प्रार्थना सभा में शपथ दिलाई जाएगी। आठ दिसंबर को जनजागरण रैली निकाली जाएगी। नौ दिसंबर को पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता कराया जाएगा। 10 दिसंबर को मास्टर ट्रेनर सुरक्षा से संबंधित जानकारी देंगे। 11 दिसंबर को विद्यालयों में क्विज प्रतियोगिता होगी। वहीं, 12 दिसंबर को छात्र-छात्राओं को जानकारी देने के अलावा वाहन चालकों का स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण परिवहन विभाग द्वारा कराया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह ने यह जानकारी दी है।

chat bot
आपका साथी