सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होंगे 297 परीक्षार्थी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कंपार्टमेंट परीक्षा 22 सितंबर से शुरू हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 06:18 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:18 AM (IST)
सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होंगे 297 परीक्षार्थी
सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होंगे 297 परीक्षार्थी

संत कबीरनगर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कंपार्टमेंट परीक्षा 22 सितंबर से शुरू हो रही है। जनपद स्तर पर खलीलाबाद स्थित ब्लूमिग बड्स सीनियर सेकेंड्री स्कूल को केंद्र बनाया गया है। यहां छह विद्यालयों के 297 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें दसवीं के 78 व 12वीं के 119 परीक्षार्थी शामिल हैं। प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड है, जहां से संबंधित छात्र आनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड से सुरक्षा के लिए व्यापक दिशा निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा की समस्त गतिविधियां की निगरानी सीसी टीवी कैमरे की जाएगी।

शनिवार को केंद्र प्रभारी प्रधानाचार्य अजय भारद्वाज ने बताया कि विद्यालय में परीक्षा कराई जाएगी। बोर्ड से जो दिशा-निर्देश मिले हैं उसका अनुपालन कराया जाएगा। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी।

--------

परीक्षा तिथि

-22 सितंबर - 12वीं की गणित, भौतिक, जीव विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, अर्थशास्त्र।

-23 सितंबर- 10वीं की विज्ञान

- 24 सितंबर-10वीं की हिदी, 12वीं का रसायन विज्ञान व व्यवसायिक संगठन।

- 25 सितंबर- 10वीं की गणित

-26 सितंबर - 10वीं की अंग्रेजी

- 28 सितंबर - 12वीं की हिदी की परीक्षा होगी।

chat bot
आपका साथी