मतदाता सूची में बढ़ेंगे 11451 महिला समेत 23618 नये वोटर

इसमें से 18 से 19 साल के 5523 नये युवक-युवतियों के नाम हैं शामिल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 11:43 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 11:43 PM (IST)
मतदाता सूची में बढ़ेंगे 11451 महिला समेत 23618 नये वोटर
मतदाता सूची में बढ़ेंगे 11451 महिला समेत 23618 नये वोटर

संतकबीर नगर : अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता पुनरीक्षण के लिए विशेष अभियान चला था। इसमें जनपद के तीन विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 11451 महिला समेत 23618 लोगों ने फार्म छह भरा है। जांच के बाद इन नये वोटरों का नाम मतदाता सूची में जल्द दर्ज हो सकता है। इसमें 18 से 19 साल के 5523 युवक-युवतियां भी शामिल हैं। मतदाता सूची से मृतक-3194, शिफ्टेड-1789 व डुप्लीकेट-1475 वोटरों के नाम कटेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1552 बूथ हैं। मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र में नाम जोड़ने के लिए 337 महिला समेत कुल 657 लोगों से फार्म छह प्राप्त हुए हैं। इसमें 18 से 19 साल के नये वोटरों के 175 फार्म शामिल हैं। नाम जोड़ने के लिए दिव्यांगों से एक भी फार्म प्राप्त नहीं हुए हैं। नाम काटने के लिए फार्म सात में मृतक के 74, शिफ्टेड के 42 व डुप्लीकेट के 34 लोग शामिल हैं। नाम, पता, लिग, वल्दियत आदि गलतियों को सही करने के लिए फार्म-आठ कुल 11 प्राप्त हुए हैं। एक बूथ से दूसरे बूथ का मतदाता बनने के लिए एक भी फार्म प्राप्त नहीं हुए हैं। जबकि खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र में नाम जोड़ने के लिए 199 महिला समेत कुल 603 लोगों से फार्म छह प्राप्त हुए हैं। इसमें 18 से 19 साल के नये वोटरों के 146 फार्म शामिल हैं। नाम जोड़ने के लिए दिव्यांगों से एक भी फार्म प्राप्त नहीं हुए हैं। नाम काटने के लिए फार्म सात में मृतक के 101, शिफ्टेड के 69 व डुप्लीकेट के 45 लोग शामिल हैं। नाम, पता, लिग, वल्दियत आदि गलतियों को सही करने के लिए फार्म-आठ कुल सात प्राप्त हुए हैं। एक बूथ से दूसरे बूथ का मतदाता बनने के लिए एक भी फार्म प्राप्त नहीं हुए हैं। वहीं धनघटा विधानसभा क्षेत्र में नाम जोड़ने के लिए 304 महिला समेत कुल 632 लोगों से फार्म छह प्राप्त हुए हैं। इसमें 18 से 19 साल के नये वोटरों के 152 फार्म शामिल हैं। नाम जोड़ने के लिए दिव्यांगों से एक भी फार्म प्राप्त नहीं हुए हैं। नाम काटने के लिए फार्म सात में मृतक के 28, शिफ्टेड के पांच व डुप्लीकेट के चार लोग शामिल हैं। नाम, पता, लिग, वल्दियत आदि गलतियों को सही करने के लिए फार्म-आठ कुल दो प्राप्त हुए हैं। एक बूथ से दूसरे बूथ का मतदाता बनने के लिए एक भी फार्म प्राप्त नहीं हुए हैं।

chat bot
आपका साथी