उपभोक्ताओं ने जमा किए 195 लाख रुपये

संतकबीर नगर एक मुश्त समाधान योजना के तहत जनवरी माह में अब तक उपभोक्ताओं ने 195 लाख रुपये का बकाया बिजली विभाग में जमा किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:14 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:14 PM (IST)
उपभोक्ताओं ने जमा किए 195 लाख रुपये
उपभोक्ताओं ने जमा किए 195 लाख रुपये

संतकबीर नगर: एक मुश्त समाधान योजना के तहत जनवरी माह में अब तक उपभोक्ताओं ने 195 लाख रुपये का बकाया बिजली विभाग में जमा किया है।

वाणिज्यिक व औद्योगिक बिजली उपभोक्ताओं के लिए 15 दिसंबर 2020 से एकमुश्त समाधान योजना चल रही है। यह योजना 31 जनवरी 2021 तक प्रभावी रहेगी। इस अवधि में बकाया बिजली का पैसा जमा करने पर संपूर्ण सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा। खंड कार्यालय खलीलाबाद के ऐसे 2423 उपभोक्ताओं से बिजली बिल का 688.36 लाख रुपये, मेंहदावल को 1140 उपभोक्ताओं से 288.21 लाख रुपये बकाया वसूलने का लक्ष्य दिया गया है। इस प्रकार इसकी तुलना में अब तक इन दोनों खंड कार्यालय में लक्ष्य की तुलना में एक करोड़ 95 लाख 31 हजार 400 रुपये यानी 20 फीसद ही वसूली हो पाई है। बिल में गड़बड़ी बकाया की प्रमुख वजह

बिल में गड़बड़ी बकाया अधिक होने का प्रमुख कारण है। तमाम उपभोक्ता नियमित रुप से बिजली बिल जमा करते रहे लेकिन इसके बाद भी बकाया ज्यादा दर्शाया जा रहा है। इसे ठीक कराने के लिए उपभोक्ता बिजली विभागका चक्कर लगा रहे हैं लेकिन यह खामी दूर नहीं हो पाई है।

अधिशासी अभियंता आरके सिंह ने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उपभोक्ता 31 जनवरी तक ले सकते हैं। इसलिए सभी उपभोक्ता हर हाल में 31 जनवरी तक इसका लाभ उठा लें। इसके बाद बकाएदारों से वसूली के लिए अभियान चलेगा। कनेक्शन काटे जाएंगे और आसी जारी कर राजस्व देयों की भांति वसूली की जाएगी।

हाईलाइटर लक्ष्य की तुलना में बिजली विभाग ने वसूला 20 फीसद बकाया

दो खंड कार्यालयों को 976.57 लाख बकाया वसूलने का लक्ष्य

जिले के उपभोक्ताओं को 31 जनवरी तक मिलेगा एक मुश्त समाधान योजना का लाभ

chat bot
आपका साथी