18107 लोगों को लगा कोरोना से बचाव का टीका

टीका लगवाने वालों में 8198 युवा व 9909 बुजुर्ग शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 10:58 PM (IST)
18107 लोगों को लगा कोरोना से बचाव का टीका
18107 लोगों को लगा कोरोना से बचाव का टीका

संतकबीर नगर : जनपद के सरकारी अस्पतालों में मंगलवार को 18107 को कोरोना से बचाव का टीका लगा। निर्धारित लक्ष्य 23800 के सापेक्ष 8149 लोगों को पहली व 9958 को दूसरी डोज लगाई गई। टीका लगवाने वालों में 8198 युवा व 9909 बुजुर्ग शामिल हैं।

स्वास्थ्य केंद्रों पर 18 से 44 वर्ष आयु के युवाओं में 3598 को पहली व 4600 को दूसरी डोज का टीका लगा। 45 वर्ष से ऊपर आयु के 2794 को पहली व 3187 को दूसरी तथा 60 वर्ष से ऊपर आयु के 1757 को पहली व 2171 को दूसरी डोज का टीका लगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एस रहमान ने बताया कि सीएचसी खलीलाबाद में 1265, पीएचसी पौली में 1140, सीएचसी नाथनगर में 2040, सीएचसी सांथा में 1370, सीएचसी सेमरियावां में 3150, सीएचसी मेंहदावल में 2000, सीएचसी हैंसर बाजार में 3850, पीएचसी बेलहरकला में 140, पीएचसी बघौली में 2801, जिला चिकित्सालय-वूमैन स्पेशल में 10, जिला चिकित्सालय-अभिभावक स्पेशल में 110, जिला चिकित्सालय में 40 और स्वास्थ्य केंद्र मगहर में निर्धारित लक्ष्य 191 को टीका लगा। महाविद्यालय में हुई कोरोना की जांच

संतकबीर नगर : हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद के परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में कोरोना जांच शिविर लगाया गया। लगभग 150 स्वयं सेवकों की जांच हुई।

महाविद्यालय के प्राचार्य डा. ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में कार्यक्रम प्रभारी डा. अमित भारती एवं डा. अमरसिंह गौतम ने महाविद्यालय परिसर में शिविर आयोजित कराया। जिला अस्पताल के कोविड केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों ने आरटीपीसीआर के नमूनों को एकत्र किया गया। जांच की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो दिन बाद महाविद्यालय प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे। मौके पर डा. शशिकांत राव, डा. अमरनाथ पांडेय, शिवचंद्र प्रजापति समेत अनेक शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी