दो दंपती समेत 17 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

अब तक 11941 स्वाब के सैंपल की हो चुकी है जांच -इसमें 9963 निगेटिव और 305 लोग निकले हैं पॉजिटिव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 09:35 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 09:35 PM (IST)
दो दंपती समेत 17 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
दो दंपती समेत 17 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

संत कबीरनगर : बुधवार को 1,103 स्वाब के सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। इसमें 1,086 निगेटिव और दो दंपती समेत 17 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। 12 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 305 हो गई है। बढ़ती संख्या से जनपद के लोगों में कोरोना के प्रति भय बढ़ता जा रहा है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने बताया कि जनपद में बघौली ब्लाक के भगवानपुर गांव की 35 वर्षीय पत्नी, इनके 36 वर्षीय पति व 20 वर्षीय बेटे, 42 वर्षीय मां व इनके 15 वर्षीय बेटे कुल पांच लोग, तरकुलवां गांव के 22 वर्षीय पति व इनकी 20 वर्षीय पत्नी कुल दो, रक्शाकोल का 30 वर्षीय युवक , हटवा का 22 वर्षीय युवक, बड़हरा के 63 वर्षीय पुरुष, मेड़रापार के 45 वर्षीय पुरूष, परसाझकरिया गांव का 13 वर्षीय बालक व बंजरिया गांव का 44 वर्षीय पुरुष कुल 13, खलीलाबाद ब्लाक में शिवसरा की 33 वर्षीय व विश्वनाथपुर गांव की 32 वर्षीय दो विवाहित महिलाएं, नाथनगर ब्लाक के महोबरा का 34 वर्षीय युवक तथा बेलहर कलां ब्लाक के लोहरौली गांव के 58 वर्षीय पुरुष कुल 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन सभी पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए सेंट थामस इंटर कालेज-खलीलाबाद के कोरोना एल वन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। इसके अलावा सेंट थामस इंटर कालेज-खलीलाबाद के कोरोना वार्ड में भर्ती रहे सेमरियावां ब्लाक के ऊचहराकला के तीन व बिगराअव्वल गांव के एक कुल चार, पौली ब्लाक के बरगदवां के तीन, नाथनगर ब्लाक के बेल्डुहा के एक, मेंहदावल ब्लाक के नंदौर व जमुहट गांव के एक-एक कुल दो, बेलहरकलां ब्लाक के जंगलडांड़ गांव के एक तथा सांथा ब्लाक के अतरी गांव में एक कुल 12 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे। अब तक 11,941 स्वाब के सैंपल की जांच हो चुकी है। इसमें 9,963 निगेटिव और 305 लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र (आरएमआरसी) गोरखपुर से 1,661 स्वाब के सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। अब तक सात लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है जबकि कोरोना वार्ड में भर्ती रहे 220 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। वहीं 78 पॉजिटिव मरीजों का कोरोना वार्ड में उपचार चल रहा है।

chat bot
आपका साथी