16503 लोगों को लगे कोरोना से बचाव के टीके

चयनित जगहों पर शिविर लगाकर लोगों को लगाए गए टीके

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:27 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:27 PM (IST)
16503 लोगों को लगे कोरोना से बचाव के टीके
16503 लोगों को लगे कोरोना से बचाव के टीके

संतकबीर नगर: जनपद के सरकारी अस्पतालों के अलावा चयनित गांवों और कस्बों में सोमवार को शिविर लगाया गया। इस दिन कुल 16503 लोगों को कोरोना से बचाव के टीके लगे। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के सहयोग में प्रधान व सफाई कर्मी लगे रहे। टीका लगवाने के लिए महिलाओं व पुरुषों की लंबी कतार लगी रही। सीएमओ डा. इंद्रविजय विश्वकर्मा व एसीएमओ डा. मोहन झा ने शिविर में टीकाकरण कार्य का जायजा लिया।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एस रहमान ने बताया कि सोमवार को 30300 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इसके सापेक्ष जनपद के सरकारी अस्पतालों में 16503 लोगों को कोरोना से बचाव के टीके लगे। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) खलीलाबाद में 2342, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पौली में 440, सीएचसी नाथनगर में 1160 , सीएचसी सांथा में 3513, सीएचसी सेमरियावां में 1190, सीएचसी मेंहदावल में 1060, सीएचसी हैंसर बाजार में 1623, पीएचसी बेलहरकलां में 3250, पीएचसी बघौली में 1451, जिला चिकित्सालय-वूमैन स्पेशल में 50, जिला चिकित्सालय-अभिभावक स्पेशल में 150, जिला चिकित्सालय व अन्य में 10 तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 264 लोगों को टीके लगे हैं। इसमें सबसे अधिक 18 से 44 साल के बीच के 8295 युवाओं को टीके लगे हैं। जबकि 45 से 60 साल के बीच के 4291 लोगों को टीके लगे। वहीं 60 साल से ऊपर आयु के 2011 लोगों को टीके लगे हैं। इन गांवों और कस्बों में टीकाकरण के लिए लगे शिविर

खलीलाबाद ब्लाक के ग्राम पंचायत महादेवा के राजस्व गांव बड़े पुरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को टीकाकरण के लिए शिविर लगा। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के सहयोग में प्रधान पूनम चौधरी व उनके पति बालेंद्र कुमार चौधरी, पंचायत सचिव अश्वनी कुमार गौतम, सफाई कर्मी बाबूलाल शर्मा, नागेंद्र प्रसाद व सविता देवी आदि लगे रहे। इसके अलावा इस दिनडीघा, बड़गो, बनकटिया, चुरेब, मीरगंज, हाड़ापार, रौरापार, दुघरा, डड़वां, काजीपुर,मगहर, अशर्फाबाद, गड़सरपार, गिरधरपुर, राउतपार, बढईपुरवा, कर्री, सिकरी, देवरियागंगा, तामेश्वरनाथ, विश्वनाथपुर, चंदहर, कोल्हुआ, कोड़रा सहित अन्य गांवों और कस्बों में शिविर लगा था। प्रत्येक जगह 200-200 लोगों को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। टीका लगवाने के लिए लोग कतार में लगे रहे।

chat bot
आपका साथी