पंचायत भवनों व शौचालयों को 15 दिन में पूरा करें

संतकबीर नगर प्रभारी डीपीआरओ राजेंद्र प्रसाद ने अधूरे 129 पंचायत भवनों व 177 सामुदायिक शौच

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 11:17 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 11:17 PM (IST)
पंचायत भवनों व शौचालयों को 15 दिन में पूरा करें
पंचायत भवनों व शौचालयों को 15 दिन में पूरा करें

संतकबीर नगर : प्रभारी डीपीआरओ राजेंद्र प्रसाद ने अधूरे 129 पंचायत भवनों व 177 सामुदायिक शौचालयों को पूर्ण करने के लिए 15 दिन की मोहलत दी है। इसके लिए उन्होंने सभी एडीओ पंचायत को पत्र जारी कर यह निर्देश दिया है कि वे पंचायत सचिवों के जरिये इस कार्य में तेजी लाएं। 15 दिन पार होने के बाद वह इन कार्यों की स्वयं जांच करेंगे। यदि इस दरम्यान किसी ग्राम पंचायत में पंचायत भवन या सामुदायिक शौचालय अधूरे मिले तो संबंधित पंचायत सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जनपद के 754 ग्राम पंचायतों में एक-एक सामुदायिक शौचालय बनाया जाना है। इसे मार्च-2021 तक ही पूर्ण हो जाना चाहिए था। डीएम, सीडीओ की सख्ती के बाद भी वर्तमान में बघौली में 76 बने व पांच अधूरे, बेलहरकलां में 47 बने व 19 अधूरे, हैंसर बाजार में 75 बने व 11 अधूरे, खलीलाबाद में 80 बने व 17 अधूरे, मेंहदावल में 59 बने व 12 अधूरे, नाथनगर में 70 बने व 33 अधूरे, पौली में 56 की जगह 60 बने, सांथा में 45 बने व 36 अधूरे तथा सेमरियावां ब्लाक में 65 बने और 48 सामुदायिक शौचालय अब भी अधूरे हैं।

इसी प्रकार जनपद के 497 ग्राम पंचायतों में एक-एक पंचायत भवन बनाया जाना है। यह कार्य भी मार्च-2021 तक पूर्ण हो जाना चाहिए था। वर्तमान में बघौली में 43 बने व 11 अधूरे, बेलहरकलां में 35 बने व तीन अधूरे, हैंसर बाजार में 42 बने व 13 अधूरे, खलीलाबाद में 47 बने व 11 अधूरे, मेंहदावल में 36 बने व पांच अधूरे, नाथनगर में 49 बने व 18 अधूरे, पौली में 29 बने व छह अधूरे, सांथा में 31 बने व 33 अधूरे तथा सेमरियावां ब्लाक में 56 बने व 29 पंचायत भवन अब भी अधूरे हैं।

--

सभी एडीओ पंचायत को पत्र जारी कर दिया गया है। अधूरे पंचायत भवनों व सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य हर हाल में 15 दिन के अंदर पूर्ण करने को कहा गया है। इसमें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राजेंद्र प्रसाद, प्रभारी डीपीआरओ

chat bot
आपका साथी