149.22 लाख खर्च के बाद भी नहीं मिला शुद्ध पानी

विकास खंड के बनेथू गांव में पांच वर्ष बाद भी पेयजल की आपूर्ति नहीं हो सकी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:37 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:37 PM (IST)
149.22 लाख खर्च के बाद भी नहीं मिला शुद्ध पानी
149.22 लाख खर्च के बाद भी नहीं मिला शुद्ध पानी

संत कबीरनगर : विकास खंड के बनेथू गांव में पांच वर्ष बाद भी पेयजल की आपूर्ति नहीं हो सकी है। एक करोड़ 49 लाख 22 हजार रुपये खर्च होने के बाद भी ग्राम निवासियों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पाना चिता का विषय है।

वर्ष 2014-15 में बनेथू गांव में पानी की टंकी का निर्माण जल निगम ने करवाया। टोटी से पानी पहुंचाने के लिए गांव में पाइपलाइन भी बिछाई गई। ओवरहेड टैंक बनने और पाइप लाइन बिछने के बाद भी इसका ट्रायल नहीं हो पाया। अब पानी की टंकी के साथ-साथ गांव में बिछाई गई पाइप भी जर्जर होकर टूट रही है। कार्यदाई संस्था की कार्यप्रणाली पर उठ रहा सवाल

कार्य पूरा होने के बाद ट्रायल छोड़कर जलनिगम से ठेका लेने वाली संस्था गायब हो गई। पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी मानक के अनुरूप नहीं हुआ। यही कारण है कि कई स्थानों पर बिना ट्रायल के ही पाइप लाइन ध्वस्त हो चुकी है। डेढ़ करोड़ खर्च के बाद भी ग्राम निवासियों को पानी नहीं मिल पाया है। परियोजना को पूरा कराने के लिए कार्यदाई संस्था को पत्र लिखा जाएगा। काम पूरा नहीं कराने पर संस्था के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।

बीपी सिंह, अधिशासी अभियंता, जल निगम

chat bot
आपका साथी