आठ केंद्रों पर 140 कक्ष निरीक्षक संभालेंगे कमान

बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा कल सात अगस्त को तीन केंद्रों पर होगी टीजीटी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:11 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:11 PM (IST)
आठ केंद्रों पर 140 कक्ष निरीक्षक संभालेंगे कमान
आठ केंद्रों पर 140 कक्ष निरीक्षक संभालेंगे कमान

संतकबीर नगर : संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड (जेईई बीएड) छह अगस्त को जिले में आठ केंद्रों पर होगी। शहर के पांच स्थानों पर सात केंद्र व मगहर में एक केंद्र बनाएं गए हैं। 3300 परीक्षार्थियों के लिए कुल 140 कक्ष निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है।

कोरोना संक्रमण से बचाव में गाइड लाइन का पालन में परीक्षा कराई जाएगी। सभी के लिए मास्क, शारीरिक दूरी व सैनिटाइजर अनिवार्य किया गया है। केंद्रों पर बैठने के दौरान दो गज कर दूरी बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी। उप जिला मजिस्ट्रेट खलीलाबाद राजनारायण त्रिपाठी, उप जिला मजिस्ट्रेट मेंहदावल अजय कुमार त्रिपाठी, तहसीलदार मजिस्ट्रेट खलीलाबाद शशांक शेखर राय, उप जिला मजिस्ट्रेट धनघटा योगेश्वर सिंह को मजिस्ट्रेट व केंद्र प्रतिनिधि अधिकारी नामित किया गया है। खलीलाबाद के नायब तहसीलदार विजय कुमार गुप्ता, तहसीलदार मेंहदावल प्रियंका चौधरी, नायब तहसीलदार धनघटा रामसुख शर्मा, तहसीलदार धनघटा रत्नेश त्रिपाठी को स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्ति किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक के नेतृत्व में पांच सदस्यीय सचल दल केंद्रों पर निरीक्षण करेगा। इसमें राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के दो प्रधानाचार्य व दो सहायक अध्यापक शामिल हैं। विश्वविद्यालय में चार नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। परीक्षा समय

- प्रथम पाली - सुबह नौ से 12 बजे तक

-द्वितीय पाली - दिन में दो बजे से पांच बजे तक

- परिणाम घोषणा- 27 अगस्त

-आनलाइन काउंसिलिग- एक सितंबर से

-शैक्षिक सत्र का शुभारंभ- छह सितंबर यहां इतने परीक्षार्थी

-हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद ब्लाक ए- 500

-हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय खलीलाबाद ब्लाक बी- 500

-एचआर इंटर कालेज खलीलाबाद ए- 500

-एचआर इंटर कालेज खलीलाबाद बी- 500

-मौलाना आजाद इंटर कालेज पुलिस लाइन मार्ग- 400

-राजकीय कन्या इंटर कालेज खलीलाबाद -300

-नेहरू इंटर कालेज सरैया बाईपास खलीलाबाद - 300

-संतकबीर आचार्य रामविलास इंटर कालेज मगहर- 300 शनिवार व रविवार को होगी टीजीटी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की टीजीटी व पीजीटी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। होगी। इसके लिए शनिवार व रविवार (सात व आठ अगस्त) को जनपद के तीन केंद्रों पर परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 व दूसरी पाली दिन में 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे से चलेगी। हर केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट, तीन स्टेटिक मजिस्ट्रेट प्रति पाली में तैनात रहेंगे। प्रत्येक केंद्र पर तीन पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है। एक प्रभारी के साथ चार सहायक का एक सचल दल बनेगा। टीजीटी में पहले दिन कुल 1781 व दूसरे दिन दोनों पाली में 1920 परीक्षार्थी आवंटित है। परीक्षा में कोविड-19 के गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन होगा। शुचितापूर्ण परीक्षा करवाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। हर केंद्र पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी। सचल दल भ्रमण निरीक्षण करेगा। समय से प्रश्न पत्र पहुंचाने के लिए हर केंद्र के लिए एक-एक केंद्र प्रतिनिधि तैनात किए गए है।

गिरीश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक --------

chat bot
आपका साथी