13520 लोगों को लगे कोरोना से बचाव के टीके

अस्पतालों में टीका लगाने को लगी रही कतार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:53 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 11:53 PM (IST)
13520 लोगों को लगे कोरोना से बचाव के टीके
13520 लोगों को लगे कोरोना से बचाव के टीके

संतकबीर नगर: जिले के सरकारी अस्पतालों में सोमवार को 13520 लोगों को कोरोना से बचाव के टीके लगे। इसमें सबसे अधिक 9225 युवा शामिल रहे। टीका लगवाने के बाद युवाओं के चेहरे पर मुस्कान दिखे। अस्पतालों में काफी देर तक टीका लगाने के लिए कतार लगी रही। सीएमओ डा. इंद्रविजय विश्वकर्मा व एसीएमओ डा. मोहन झा टीकाकरण की मानीटरिग करते रहे।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एस रहमान ने बताया कि सोमवार को 14 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इसकी तुलना में जिले के सरकारी अस्पतालों में 13520 लोगों को कोरोना से बचाव के टीके लगाए गए। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खलीलाबाद में 1975, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पौली में 1480, सीएचसी नाथनगर में 1060, सीएचसी सांथा में 1100, सीएचसी सेमरियावां में 1660 , सीएचसी मेंहदावल में 1770, सीएचसी हैंसर बाजार में 1582, पीएचसी बेलहरकलां में 420, पीएचसी बघौली में 1580, जिला चिकित्सालय-वूमैन स्पेशल में 180, जिला चिकित्सालय-अभिभावक स्पेशल में 150, जिला चिकित्सालय व अन्य में 150 तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 413 कुल 13520 लोगों को टीके लगे हैं। सबसे अधिक 9225 युवाओं को टीके लगे हैं। वहीं 45 साल से ऊपर आयु के 3139 लोगों को टीके लगे हैं। जबकि 60 साल से ऊपर आयु के 1156 लोगों को यह टीके लगे हैं। वृद्धों का स्वास्थ्य परीक्षण, लगा टीका

संतकबीर नगर : सोमवार को रोटरी क्लब के तत्वावधान में घोरखल स्थित वृद्धा आश्रम में स्वास्थ्य शिविर लगा। यहां वृद्धों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सेहत ठीक रखने के लिए स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी गई। इसके साथ ही बुजुर्गों को कोरोना से बचाव का टीका भी लगाया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सीएमओ डा. इंद्र विजय विश्वकर्मा ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा समय-समय पर सराहनीय कार्य किया जाता है। वृद्धों की सेवा करना पुनीत कार्य है। संस्था ने इनकी चिता करते हुए जिम्मेदारी दिखाकर बेहतर कार्य किया है। हम सभी को ऐसे कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब हर माह यहां स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम में सहभागी बनने के लिए क्लब के सदस्यों से भी अपील की। डा. एके सिन्हा के नेतृत्व में चिकित्सकों ने बारी-बारी से आश्रम में मौजूद 30 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जरूरत के अनुसार दवाएं व परामर्श दिया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के विजय राय, डा. अशोक चौधरी, डा. बृजेश, डा. हरिकेश, सुशील छापड़िया सहित संस्था के सदस्य व चिकित्सक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी