130 मिले नये कोरोना पाजिटिव, 1514 की रिपोर्ट निगेटिव

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने बताया कि रविवार को आई रिपोर्ट में सर्वाधिक खलीलाबाद में 55 हैंसर बाजार में 32 मेंहदावल में 15 बघौली में 11 नाथनगर में आठ सांथा में चार बेलहरकलां व सेमरियावां में दो-दो तथा पौली ब्लाक में एक कुल 130 व्यक्ति जांच में कोरोना पाजिटिव निकले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 10:15 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 10:15 PM (IST)
130 मिले नये कोरोना पाजिटिव, 1514 की रिपोर्ट निगेटिव
130 मिले नये कोरोना पाजिटिव, 1514 की रिपोर्ट निगेटिव

संतकबीर नगर: रविवार को कोरोना के 1644 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई। इसमें 130 नये कोरोना पाजिटिव व 1514 लोग निगेटिव मिले हैं। इलाज के बाद 123 पाजिटिव मरीज स्वस्थ हो गए हैं। 670 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने बताया कि रविवार को आई रिपोर्ट में सर्वाधिक खलीलाबाद में 55, हैंसर बाजार में 32, मेंहदावल में 15, बघौली में 11, नाथनगर में आठ, सांथा में चार, बेलहरकलां व सेमरियावां में दो-दो तथा पौली ब्लाक में एक कुल 130 व्यक्ति जांच में कोरोना पाजिटिव निकले हैं। अब तक जांच में 6879 लोग कोरोना पाजिटिव निकले हैं। इसमें से 5797 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 67 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1016 एक्टिव केस हैं। एएसएमसी अयोध्या से आरटी-पीसीआर के 670 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

संक्रमित युवक की मौत

संतकबीर नगर: बखिरा कस्बा निवासी जितेंद्र चौधरी उर्फ छोटू की रविवार को संक्रमित होने पर चार दिन पहले गोरखपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मंगलवार को सुबह दस बजे उनकी मौत हो गई। मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया और स्वजन विलाप करने लगे। पीड़ितों की हर संभव मदद करेगा संगठन

संतकबीर नगर : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी कोरोना पीड़ितों की मदद करेंगे। चुनाव कार्य के दौरान मरने वाले कर्मचारियों को आर्थिक मदद दिलाएंगे। यह जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने दी। कहा कि चुनाव ड्यूटी के दौरान मरने वाले शिक्षकों के स्वजन को राज्य निर्वाचन आयोग से 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता दिलाने के लिए भी सहयोग किया जाएगा। लेडुआ-महुआ में लोगों को बांटा गया मास्क, सैनिटाइजर

बखिरा के लेडुआ-महुआ में शेख अब्दुल माजिद नदवी ने रविवार को दो दर्जन से अधिक लोगों में मास्क, सैनिटाइजर व अन्य सामग्री वितरित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोग बेवजह से अपने घरों से बाहर न निकलें। नियमित रुप से मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें। सत्यापन के बाद बच्चों को दी जाएगी पुस्तक

संतकबीर नगर: बेसिक शिक्षा विभाग में सर्व शिक्षा अभियान के तहत निश्शुल्क पुस्तक अभी प्राप्त नहीं हो सकी है। प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ध्रुव जायसवाल ने रविवार को बताया कि कक्षा एक से आठ तक के पुस्तक आने के बाद इसका सत्यापन जिलाधिकारी द्वारा नामित चार सदस्यीय टीम करेगी। इसमें खंड शिक्षा अधिकारी खलीलाबाद, डायट प्रवक्ता व राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य शामिल हैं। सत्यापन के बाद बच्चों को पुस्तक दी जाएगी। सातवें दिन भी जारी रहा आरएसएस का सेवा कार्य

संतकबीर नगर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का सेवा कार्य रविवार को लगातार सातवें दिन भी जारी रहा। जिला चिकित्सालय परिसर में स्वयंसेवकों ने बिस्किट, पानी, भोजन पैकट का वितरण किया। भर्ती मरीजों व उनके तिमारदारों में खाने-पीने की वस्तुएं व मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया। इस मौके पर जिला प्रचारक ऋषिदीप, भाष्कर, नगर कार्यवाह सौरभ जायसवाल, प्रचार प्रमुख दिग्विजय, अतुल प्रताप, शिवप्रकाश, राघवेंद्र, कुबेर के अलावा अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी