12586 लोगों को लगे कोरोना से बचाव के टीके

सीएचसी सेमरियावां में सर्वाधिक लोगों को लगे टीके उमड़ी भीड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 11:21 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 11:21 PM (IST)
12586 लोगों को लगे कोरोना से बचाव के टीके
12586 लोगों को लगे कोरोना से बचाव के टीके

संतकबीर नगर: जनपद के अस्पतालों में मंगलवार को कुल 12586 लोगों को कोरोना से बचाव के टीके लगे। इसमें सबसे ज्यादा 8532 युवा शामिल हैं। टीका लगने के बाद युवाओं के चेहरे पर मुस्कान दिखी। सबसे ज्यादा टीके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सेमरियावां में लोगों को टीके लगे। यहां पर महिलाओं व पुरुषों की देर शाम तक लंबी कतार लगी रही। स्वास्थ्य कर्मी भीड़ को नियंत्रित करने में जुटे हुए थे।

स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने मंगलवार को 14 हजार लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाने का लक्ष्य रखा था। इसकी तुलना में अस्पतालों में 12586 लोगों को यह टीका लगा। इसमें 7995 को पहला व 537 लोगों को दूसरा कुल 8532 युवाओं को टीके लगे हैं। जबकि 45 साल से ऊपर वालों में 2503 को पहला व 490 को दूसरा डोज लगा है। वहीं 60 साल से ऊपर वाले बुजुर्गों में 887 को पहला व 174 को दूसरा डोज लगा है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एस रहमान ने बताया कि सीएचसी खलीलाबाद में 921, पीएचसी पौली में 571, सीएचसी नाथनगर में 1030 , सीएचसी सांथा में 1460, सीएचसी सेमरियावां में 2090, सीएचसी मेंहदावल में 1660, सीएचसी हैंसर बाजार में 1529, पीएचसी बेलहरकलां में 779, पीएचसी बघौली में 1630 , जिला चिकित्सालय-वूमैन स्पेशल में 160, जिला चिकित्सालय-अभिभावक स्पेशल में 170, जिला चिकित्सालय व अन्य में 70, अर्बन पीएचसी 516 लोगों को टीके लगे हैं। 32 श्रमिकों का बना आयुष्मान कार्ड

संतकबीर नगर : श्रम विभाग का शिविर मंगलवार को भड़ारी चौराहा स्थित जनसेवा केंद्र पर लगा। यहां श्रमिक व उनके स्वजन का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। कुल 32 पंजीकृत श्रमिकों का मुख्यमंत्री आरोग्य योजना के तहत कार्ड बनाया गया।

श्रम विभाग के अखिलेश पाठक ने बताया कार्ड बनाने का यह अभियान 12 सितंबर तक चलेगा। कार्डधारक परिवार को एक साल में पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। श्रमिक नजदीकी सीएससी (कामन सर्विस सेंटर), प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, जनसेवा केंद्र या श्रम कार्यालय पर भी जाकर मुफ्त आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इस मौके पर पीतांबर साहनी, आशीष त्रिपाठी, विश्वमूर्ति, वशिष्ठ मुनि, राजेंद्र प्रसाद, नरसिंह पाठक आदि अनेक श्रमिक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी