11685 लोगों को लगे कोरोना से बचाव के टीके

जिले के सरकारी अस्पतालों में मंगलवार को 11685 लोगों को कोरोनारोधी टीके लग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 11:35 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 11:35 PM (IST)
11685 लोगों को लगे कोरोना से बचाव के टीके
11685 लोगों को लगे कोरोना से बचाव के टीके

संतकबीर नगर: जिले के सरकारी अस्पतालों में मंगलवार को 11685 लोगों को कोरोनारोधी टीके लगे। इसमें सबसे अधिक 7130 युवाओं को यह टीके लगे हैं। टीका लगवाने के बाद युवाओं के चेहरे पर मुस्कान के भाव दिखे। टीका लगवाने के लिए महिलाओं व पुरूषों की अस्पतालों में काफी देर तक कतार लगी रही।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एस रहमान ने बताया कि मंगलवार को 14 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य की तुलना में जिले के सरकारी अस्पतालों में 11685 यानी 83.46 फीसद लोगों को कोरोना से बचाव के टीके लगे। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) खलीलाबाद में 2358, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पौली में 1040 , सीएचसी नाथनगर में 1540, सीएचसी सांथा में 741, सीएचसी सेमरियावां में 1540, सीएचसी मेंहदावल में 1280, सीएचसी हैंसर बाजार में 1020, पीएचसी बेलहरकलां में 298, पीएचसी बघौली में 1140, जिला चिकित्सालय-वूमैन स्पेशल में 80, जिला चिकित्सालय-अभिभावक स्पेशल में 100, जिला चिकित्सालय व अन्य में 30 तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 518 लोगों को टीके लगे हैं।

इसमें सबसे अधिक 7130 युवाओं को टीके लगे हैं। जबकि 45 साल से ऊपर आयु के 3308 लोगों को टीके लगे हैं। वहीं 60 साल से ऊपर आयु के 1247 लोगों को टीके लगे हैं। शासन से अधिक मात्रा में टीका मिलने पर गांवों में भी शिविर लगाया जाएगा। ऐसा करके अधिकाधिक लोगों को टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य केंद्रों पर आज मनाया जाएगा ह्रदय दिवस

संतकबीर नगर : जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें हृदय संबंधी रोगों की रोकथाम को बढ़ावा देने व लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। यह जानकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने दी और बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संयुक्त सचिव विशाल चौहान ने निर्देश दिया है कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर विश्व हृदय दिवस मनेगा। डा. झा ने कहा कि गैर-संचारी रोगों से होने वाली मौतों की संख्या में एक बड़ा हिस्सा भी हृदय संबंधी रोगों का है। लोगों को ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच के साथ अन्य आवश्यक जांच समय से करानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी