112 डायल करने पर पहुंचती 100 नंबर की गाड़ी

प्रदेश सरकार ने 26 अक्टूबर से डायल 100 सेवा बंद कर 112 नंबर की शुरुआत की। अब 100 नहीं बल्कि 112 नंबर डायल करने पर ही पुलिस आएगी। क्योंकि पुलिस सहायता का इमरजेंसी टोल फ्री नंबर 112 कर दिया गया है। दरअसल आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली की शुरुआत के चलते ऐसा हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 11:32 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:08 AM (IST)
112 डायल करने पर पहुंचती 100 नंबर की गाड़ी
112 डायल करने पर पहुंचती 100 नंबर की गाड़ी

सिद्धार्थनगर : प्रदेश सरकार ने 26 अक्टूबर से डायल 100 सेवा बंद कर 112 नंबर की शुरुआत की। अब 100 नहीं बल्कि 112 नंबर डायल करने पर ही पुलिस आएगी। क्योंकि पुलिस सहायता का इमरजेंसी टोल फ्री नंबर 112 कर दिया गया है।

दरअसल आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली की शुरुआत के चलते ऐसा हुआ था। दिल्ली में 25 सितंबर को 112 नंबर लागू हुआ था, सभी इमरजेंसी सेवाएं जैसे एम्बुलेंस, फायर और पुलिस की मदद के लिए 112 नंबर डायल करना होगा। कुछ दिनों से लोगों में चर्चा है कि फोन लगाओ 112 पर और आती है 100 डायल की गाड़ी ऐसा क्यों। सरकार द्वारा इमरजेंसी नम्बर 112 डायल शुभारंभ के 22 दिन बाद भी अभी तक पीआरबी वैन पर 100 डायल का ही स्टीकर लगा है जो लोगों को भ्रमित कर रहा है। मनोज त्रिपाठी प्रभारी 112 ने बताया कि अभी लखनऊ से कोई आदेश नहीं आया है, आने के बाद स्टीकर बदला जाएगा।

chat bot
आपका साथी