सुबह में परिवार के साथ की पूजा अर्चना, फिर एजेंटों से मिले

सुबह में परिवार के साथ की पूजा अर्चना फिर एजेंटों से मिले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 12:09 AM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 06:19 AM (IST)
सुबह में परिवार के साथ की पूजा अर्चना, फिर एजेंटों से मिले
सुबह में परिवार के साथ की पूजा अर्चना, फिर एजेंटों से मिले

चन्दौसी: गुरुवार को लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है। ऐसे में सभी प्रत्याशियों के दिलों की धड़कने तेज हो गई है। भाजपा प्रत्याशी ने जहां बुधवार को सबसे पहले परिवार के साथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की तो दोपहर में मतगणना के एजेंटों से मिलकर उनकी जिम्मेदारी सौंपी। सभी से मतगणना केंद्र पर 6 बजे पहुंचने की बात कहीं। मतगणना से पहले भाजपा प्रत्याशी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए और 50 हजार से अधिक वोटों से जीतने का दावा किया।

भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी बुधवार को सबसे पहले आजाद रोड स्थित शिव मंदिर पर परिवार के साथ पहुंचे। पूजा अर्चना करने के बाद जीत की मन्नत मांगी। इसके बाद वह घर पहुंचे। उन्होंने असमोली, सम्भल और चन्दौसी विधानसभा के लिए बनाए गए एजेंटों से बात की। सभी को उनकी जिम्मेदारी सौंपी। सभी से गुरुवार को सुबह 6 बजे मतगणना केंद्र पर पहुंचे की बात कहीं। इसके बाद वह मुरादाबाद चले गए। जहां उन्होंने बिलारी और कुंदरकी विधानसभा पर लगाए गए एजेंटों से बात की। भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी ने बताया कि मुझे हर वर्ग का सहयोग मिला है। इसी के चलते मैं अपनी जीत के लिए आश्वस्त हूं। 50 हजार वोटों से अधिक मेरी जीत होगी। उन्होंने बताया कि हर विधानसभा में 14 एजेंट होंगे। जिसमें एक आरओ होगा। असमोली हरेंद्र सिंह उर्फ रिकू, सम्भल पंकज गुप्ता, चन्दौसी चौधरी चंद्रपाल सिंह उर्फ पप्पू, कुंदरकी रामवीर सिंह और बिलारी विधानसभा में विश्वास यादव को आरओ नियुक्त किया है।

chat bot
आपका साथी