हड़ताल पर कर्मी, ओपीडी व नियमित टीकाकरण हुआ बाधित

जेएनएन बहजोई विभागीय उत्पीड़न व अन्य समस्याओं को लेकर लिपिकों व संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से शुक्रवार को स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गईं। वहीं सीएचसी पीएचसी पर ओपीडी बाधित हो गई। नियमित टीकाकरण के अलावा अन्य कार्य भी प्रभावित हो गए है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 12:38 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 12:38 AM (IST)
हड़ताल पर कर्मी, ओपीडी व नियमित टीकाकरण हुआ बाधित
हड़ताल पर कर्मी, ओपीडी व नियमित टीकाकरण हुआ बाधित

जेएनएन, बहजोई : विभागीय उत्पीड़न व अन्य समस्याओं को लेकर लिपिकों व संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल से शुक्रवार को स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गईं। वहीं, सीएचसी, पीएचसी पर ओपीडी बाधित हो गई। नियमित टीकाकरण के अलावा अन्य कार्य भी प्रभावित हो गए है।

उ.प्र. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रांतीय आवाह्न पर संविदा स्वास्थ्य कर्मी चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे तथा सीएमओ कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। इसमें चिकित्सक, फार्मासिस्ट, नर्स, लैब टैक्निशियन, वार्ड व्याय, कम्युनिटी हेल्थ आफिसर सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे, जिससे जिले भर में स्थित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी सेवाएं बाधित हो गई। इसके चलते स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचने वाले मरीजों को उपचार के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा। धरना-प्रदर्शन कर रहे कर्मियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डा. तनवीर हैदर ने कहा कि इस बार संगठन अपनी मांगों को पूरा कराने को लेकर आरपार के मूड में है। इस अवसर पर हरवेंद्र यादव महामंत्री, चंद्रकेश यादव, इमरान सैफी, ज्योति रानी, निकिता मित्तल, अंजू रानी, हिमांशु, शोभित चौहान, मनु तेवतिया, कुलदीप शर्मा, सर्वेश कश्यप, संगम गौतम, आशीष कुमार, डा. अरशद, संजीव राठौर, अरबाब मेंहदी, वरुण कुमार मिश्रा, कविता, मनमीत कौर, अनुराग पाठक, शोभित चौहान आदि संविदा कर्मी उपस्थित रहे। कैंडल जलाकर शहीद एएनएम को दी श्रद्धांजलि

सीएमओ कार्यालय परिसर में चल रहे धरना-प्रदर्शन स्थल पर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने एचएनएम परिवार की सदस्य एएनएम खुशबू यादव को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।

डा. तनवीर हैदर बने जिलाध्यक्ष

सीएमओ कार्यालय परिसर में चल रहे धरना-प्रदर्शन स्थल पर उ.प्र. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष का चयन किया गया, जिसमें डा. तनवीर हैदर को जिलाध्यक्ष चुना गया। संविदा कर्मियों की हड़ताल को मिला विभिन्न संगठनों का सहयोग

उ.प्र. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के चल रहे धरना-प्रदर्शन को तीसरे दिन विभिन्न संगठनों का समर्थन मिला, जिसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद सम्भल, संयुक्त राज्य कर्मचारी परिषद सम्भल, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन सम्भल, लैब टैक्निशियन एसोसिएशन सम्भल, भारतीय मजदूर संघ सम्भल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल है।

chat bot
आपका साथी